न्यूज अपडेट्स
बिलासपुर, 17 जुलाई। पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान दो युवकों से 12.51 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। यह कार्रवाई सब-इंस्पेक्टर हेम सिंह की अगुवाई में की गई। दोनों आरोपी निखिल राणा (27 वर्षीय) निवासी जवार तहसील अंब जिला ऊना और चमन लाल (47 वर्षीय) निवासी गांव सुदाहन तहसील सुंदरनगर जिला मंडी हैं।
बरामदगी और कार्रवाई:
- पुलिस ने कीरतपुर-नेरचौक फोरलेन पर पट्टा में नाका लगाया था और वाहनों की जांच कर रही थी।
- एक मोटरसाइकिल नंबर एचपी-31बी-8740 को रोका गया, जिसमें दो युवक सवार थे।
- तलाशी के दौरान मोटरसाइकिल की सीट के नीचे से एक पुड़िया बरामद की गई, जिसमें 12.51 ग्राम चिट्टा निकला।
आगे की कार्रवाई:
- आरोपियों के विरुद्ध थाना सदर में मामला दर्ज कर लिया गया है।
- दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है।
- पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि नशे की खेप कहां से लाई गई थी और किन लोगों तक पहुंचानी थी।
एएसपी बिलासपुर शिव चौधरी ने मामले की पुष्टि की है और नशे के खिलाफ कार्रवाई जारी रखने की बात कही है।