न्यूज अपडेट्स
पंजाब डेस्क, 09 जुलाई। बठिंडा के महना चौक पर पुलिस ने नशे के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल करते हुए करीब 35 किलो चिट्टा (हेरोइन) बरामद किया है।
गुप्त सूचना के आधार पर की गई इस कार्रवाई में पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में लिया है, जो मलोट के रहने वाले बताए जा रहे हैं। आरोपी उक्त नशे की खेप को एक लग्जरी कार (बीएमडब्ल्यू) में छिपाकर शहर व जिले में सप्लाई करने की फिराक में थे। पुलिस ने न केवल कार को कब्जे में लिया है, बल्कि भारी मात्रा में चिट्टा भी जब्त कर लिया है।
सूत्रों के मुताबिक यह खेप बॉर्डर एरिया से लाई जा रही थी और लगातार जिले में फैलाई जा रही थी। कार्रवाई के बाद पुलिस के उच्च अधिकारी मीडिया के सामने पूरे मामले का खुलासा कर सकते हैं। बरामदगी के साथ ही यह मामला जिले में चल रही नशा तस्करी के नेटवर्क को उजागर करता है और पुलिस की सतर्कता का भी प्रमाण है।