न्यूज अपडेट्स
सोलन, 20 जून। सोलन जिला के आंजी गांव का रहने वाला ट्रक चालक शिव वर्मा, जो अल्ट्राटेक बाग्गा में कार्यरत था, 17 जून की रात को पंजाब के रूपनगर जिले में ट्रांसपोर्ट नगर के पास कुछ शरारती तत्वों द्वारा मारपीट कर अगवा कर लिया गया है।
हिमाचल मोटर चालक संघ के महामंत्री सत्यम शर्मा ने बताया कि शिव वर्मा HP64B 5250 नंबर की गाड़ी में क्लिंकर भरकर बाग्गा से राजपुरा की ओर जा रहा था। रात 12:59 बजे गाड़ी मालिक को शिव वर्मा की ओर से एक सन्दिग्ध संदेश मिला, जिसमें लिखा था कि उसकी गाड़ी की किसी के साथ दुर्घटना हुई है, वे लोग उसे मार रहे हैं और गाड़ी में डालकर कहीं ले जा रहे हैं। इसके बाद से उसका कोई सुराग नहीं लगा है।
चालक संघ की बाग्गा शाखा के पदाधिकारी जब रूपनगर पुलिस के पास रिपोर्ट दर्ज करवाने पहुंचे, तो वहां से भी कोई ठोस सहयोग नहीं मिला और आज तीन दिन बीत जाने के बावजूद एफआईआर तक दर्ज नहीं की गई है। इस लापरवाही को लेकर संघ में भारी रोष है। संघ के महामंत्री सत्यम शर्मा ने इस गंभीर मामले की जानकारी केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर को भी दी, जिस पर अनुराग ठाकुर ने मौके पर ही एसपी साहब से फोन पर बात कर तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
महामंत्री सत्यम शर्मा ने चेतावनी दी है कि यदि पंजाब पुलिस शीघ्र कार्रवाई नहीं करती, तो चालक संघ को मजबूरन चक्का जाम जैसे कड़े कदम उठाने पड़ सकते हैं। उन्होंने कहा कि राज्य से बाहर हिमाचली चालकों के साथ इस तरह की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं, जिससे उनकी सुरक्षा पर बड़ा सवाल खड़ा हो गया है।