Click Here to Share Press Release Through WhatsApp No. 82196-06517 Or Email - pressreleasenun@gmail.com

हिमाचल में तीन तलाक - दहेज के लिए किया प्रताड़ित - 25 लाख लेने के बाद भी खत्म नहीं हुई डिमांड

News Updates Network
By -
0
Triple Talaq in Himachal - Tortured for dowry - Demand did not stop even after taking 25 lakhs
सांकेतिक तस्वीर

न्यूज अपडेट्स 
सिरमौर, 12 जून। हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले के मुख्यालय नाहन के पीपलवाला (कौलावालांभूड़) क्षेत्र की रहने वाली एक महिला ने दहेज प्रताड़ना और घरेलू हिंसा के गंभीर आरोप लगाते हुए न्याय की गुहार लगाई है। मुस्कान बानो नामक पीड़िता ने एसएसपी सिरमौर को शिकायत पत्र सौंपकर पति नवाबखां सहित ससुराल पक्ष के अन्य सदस्यों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की है।

शादी के बाद शुरू हुई प्रताड़ना

मुस्कान ने बताया कि उसकी शादी 6 नवंबर 2021 को मुस्लिम रीति-रिवाजों के तहत नवाबखां से हुई थी। विवाह में उसके माता-पिता ने अपनी सामर्थ्य से अधिक दहेज दिया, जिसमें 25 लाख रुपये नकद, घरेलू सामान, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, कपड़े और अन्य कीमती उपहार शामिल थे। लेकिन शादी के कुछ समय बाद ही ससुराल में उसका जीवन नारकीय बन गया। शिकायत में शारीरिक व मानसिक प्रताड़ना, गाली-गलौज, जान से मारने की धमकी और तीन तलाक की धमकियों का जिक्र किया गया है।

पति और परिवार पर प्रताड़ना के आरोप

पीड़िता के अनुसार, पति नवाबखां, ससुर नामातूस, सास काफिया और देवर गोल्डी उसे लगातार दहेज को लेकर मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करते रहे। मुस्कान ने आरोप लगाया कि उसका पति उसे तीन तलाक देने की धमकी देता था और एक दिन बुरी तरह पीटकर घर से निकाल दिया। महिला ने यह भी कहा कि ससुराल वाले उसे बार-बार जान से मारने और दूसरी शादी करने की धमकी देते रहे।

पहले भी हुई थी शिकायत, फिर बढ़ी प्रताड़ना

मुस्कान ने यह भी बताया कि जून 2023 में उसने इसी मुद्दे पर एक बार शिकायत की थी, लेकिन तब समझौता हो जाने के बाद मामला शांत हो गया। परंतु इसके बाद प्रताड़ना और भी बढ़ गई। उसने बताया कि 6 मार्च 2025 को उसका पति अपने भाई और बेटे को लेकर आया और साफ शब्दों में कहा कि वह दो महीने में दूसरी शादी करेगा। साथ ही उसे और उसके परिवार को गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी गई।

सुरक्षा की मांग

पीड़िता ने पुलिस से अपनी और अपने बच्चे की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की है। साथ ही आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए कहा है कि अब उसके पास सहन करने की कोई सीमा नहीं बची। महिला की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

Post a Comment

0 Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!