Click Here to Share Press Release Through WhatsApp No. 82196-06517 Or Email - pressreleasenun@gmail.com

Air India प्लेन क्रैश होने की वजह आई सामने...तो इसलिए दिवार से टकराया था विमान, एक्सपर्ट का बड़ा दावा

News Updates Network
By -
0
न्यूज अपडेट्स 
नेशनल डेस्क:  गुरुवार दोपहर देश एक भयानक खबर से दहल उठा, जब अहमदाबाद से लंदन के गैटविक एयरपोर्ट जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट AI-171 टेकऑफ के तुरंत बाद ही हादसे का शिकार हो गई। विमान में सवार 242 लोगों की जान पर बन आई, जिनमें 230 यात्री, 10 क्रू मेंबर और 2 पायलट शामिल थे। हादसे के बाद मलबे के दृश्य दिल दहला देने वाले हैं। इस हादसे में 204 के करीब लोगों के मारे जाने का आशंका है। 

क्या हुआ हादसे से पहले?

एविएशन एक्सपर्ट्स की मानें तो विमान ने सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से सामान्य टेकऑफ किया, लेकिन चंद पलों में ही सब कुछ बदल गया। वरिष्ठ पायलट कैप्टन सौरभ भटनागर के अनुसार, ऐसा प्रतीत होता है कि दोनों इंजन टेकऑफ के समय ‘बर्ड हिट’ (पक्षी से टकराव) की वजह से फेल हो गए। इंजन की ताकत खत्म होने से विमान ऊंचाई नहीं पकड़ पाया और जमीन की ओर गिरने लगा।

पायलट ने दी थी इमरजेंसी कॉल

हादसे से ठीक पहले कैप्टन सुमित सुब्बरवाल ने एयर ट्रैफिक कंट्रोल को ‘Mayday’ कॉल दी थी – यह एक अंतरराष्ट्रीय संकेत होता है जब पायलट विमान में गंभीर खतरा महसूस करता है। यह कॉल इस बात का प्रमाण है कि पायलट ने खतरे को भांप लिया था और नियंत्रण में विमान को उतारने की कोशिश कर रहे थे।

एयरपोर्ट के पास पक्षियों की संख्या बनी मुसीबत?

एविएशन विश्लेषक संजय लाजर का मानना है कि एयरपोर्ट के पास रिहायशी और खुले क्षेत्र में पक्षियों की गतिविधि बहुत ज्यादा रहती है। टेकऑफ के दौरान पक्षियों का झुंड अगर इंजन से टकराता है तो यह बड़ा खतरा बन सकता है। अभी जांच एजेंसियां हादसे की पुख्ता वजह की पुष्टि में जुटी हैं।

प्रधानमंत्री ने जताया गहरा दुख

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस दुर्घटना को “शब्दों से परे त्रासदी” बताया है। उन्होंने लिखा: "अहमदाबाद में हुई त्रासदी ने हमें स्तब्ध और दुखी कर दिया है। मेरी संवेदनाएं पीड़ित परिवारों के साथ हैं। सरकार हर जरूरी मदद के लिए तत्पर है।"

यात्रियों के परिजनों के लिए हेल्पलाइन नंबर

एयर इंडिया ने परिजनों की सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर 1800-5691-444 जारी किया है, जिस पर हादसे से जुड़ी जानकारी प्राप्त की जा सकती है।

Post a Comment

0 Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!