न्यूज अपडेट्स
मंडी, 18 मई । हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां पर उपमंडल गोहर के भोठा गांव में एक महिला ने अपने दो बेटों संग जहर निगल लिया है। इस घटना के बाद पूरे इलाके के लोगों में सनसनी फैली हुई है।
परिवार में हुआ झगड़ा
बताया जा रहा है कि महिला ने ये खौफनाक कदम परिवार में किसी बात को लेकर हुए झगड़े के बाद उठाया है। मगर अभी इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है। इस घटना के बाद गांव के हर घर में इस परिवार को लेकर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं।
मां ने बेटों संग निगला जहर
मिली जानकारी के अनुसार, घटना बीते कल पेश आई है। किलिंग पंचायत के उप्रधान टेक सिंह ने बताया कि महिला ने पहले दुकान से कीटनाशक दवाई खरीदी। फिर उसने पहले ये दवाई अपने बेटों को पिलाई और बाद में खुद इसका सेवन कर लिया। जहर खाने के बाद मां और दोनों बेटों की हालत काफी बिगड़ी गई।
ICU में छोटा बेटा
तीनों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोहर लाया गया- जहां पर प्राथमिक उपचार देने के बाद उन्हें मेडिकल कॉलेज नेरचौक रेफर कर दिया गया। महिला के छोटे बेटे की हालत काफी गंभीर बनी हुई है। छोटा बेटा नेरचौक अस्पताल के ICU में भर्ती है।
क्योंं किया महिला ने ऐसा?
लोगों का कहना है कि महिला परिवार के लिए समर्पित थी। उन्हें समझ नहीं आ रही है कि उसने ऐसा खौफनाक कदम क्यों उठाया। गनीमत रही कि इस घटना में किसी जान नहीं गई। इस घटना ने पूरे गांव के लोगों को स्तब्ध कर दिया है।
मामले की पुष्टि करते हुए थाना प्रभारी देशराज ने बताया कि महिला को अभी होश नहीं आया है। उसके होश में आने के बाद ही उसका बयान कलमबद्ध किया जाएगा। महिला के बयान के बाद ही पता चल पाएगा कि उसने ऐसा क्यों किया।