लेह से दिल्ली HRTC बस रूट होने जा रहा शुरू - सफर हुआ महंगा, 9 महीने बाद शुरू हो रहा रूट

News Updates Network
0
न्यूज अपडेट्स 
लाहौल, 19 मई । देश के सबसे रोमांचक और ऊंचे रूट लेह से दिल्ली तक की बस सेवा शुरू होने जा रही है। एचआरटीसी केलांग डिपो एक सप्ताह के भीतर इस सेवा को फिर से शुरू करने की तैयारी में है। करीब 9 महीने बाद फिर से यह रूट सुचारू होगा, जिससे लाहौल, लेह और लद्दाख में पर्यटन को बड़ा बढ़ावा मिलेगा। क्षेत्रीय प्रबंधक आयुष के अनुसार, अभी बीआरओ से एनओसी का इंतजार है और मिलते ही पहले रूट का फिजिकल निरीक्षण किया जाएगा।

260 रुपये महंगा हुआ सफर

पिछले साल के मुकाबले इस बार किराया बढ़ गया है। पहले लेह से दिल्ली तक का किराया ₹1,740 था, जो अब ₹2,000 के करीब होगा। सरकार की ओर से बढ़ाए गए बस किराये के चलते यात्रियों को जेब थोड़ी ढीली करनी होगी। हालांकि, जो रोमांच और प्राकृतिक सौंदर्य इस सफर में मिलेगा, वह इस बढ़े किराये की भरपाई कर देगा।

17,000 फीट तक की ऊंचाई, पांच दर्रे और 30 घंटे की यात्रा

लेह से दिल्ली की इस बस यात्रा में कुल 1,026 किलोमीटर का सफर तय किया जाएगा, जो लगभग 30 घंटे का होगा। इस दौरान यात्री बर्फ से लदे पांच बड़े दर्रों बारालाचा, नकिल्ला, तंगलांगला, लाचुंग और अधिकतम ऊंचाई वाले पास से गुजरेंगे। रास्ते में पर्यटकों को अटल टनल रोहतांग भी देखने को मिलेगी जो अब हिमाचल और लद्दाख को जोड़ने का सबसे अहम रास्ता बन चुकी है।

पांच राज्यों की सीमा से होकर गुजरेगी बस

इस रूट की खास बात यह है कि यात्रियों को हिमाचल प्रदेश के साथ-साथ चंडीगढ़, पंजाब, हरियाणा और दिल्ली के इलाकों से होकर गुजरना होगा। यह यात्रा न सिर्फ भौगोलिक रूप से, बल्कि सांस्कृतिक रूप से भी एक अनूठा अनुभव देने वाली है।

109 दिन बाद लंबी दूरी की बसें दौड़ेंगी

केलांग डिपो से यह सेवा 109 दिन बाद फिर शुरू की जा रही है। अटल टनल की सुविधा के चलते अब लंबे रूटों पर बसों का संचालन आसान हुआ है।

टूरिज्म इंडस्ट्री को मिलेगी नई जान

इस सेवा से ना सिर्फ स्थानीय लोगों को आवागमन में सुविधा मिलेगी, बल्कि पर्यटक भी इस रूट को अपनाकर लाहौल, स्पीति और लद्दाख के अनछुए सौंदर्य से रूबरू हो सकेंगे। गर्मियों के मौसम में यह रूट खासतौर पर बैकपैकर्स और बाइकर्स के बीच लोकप्रिय होता है।

आखिरी कड़ी में एनओसी की जरूरत

फिलहाल एचआरटीसी को सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) से अंतिम अनुमति का इंतजार है। जैसे ही एनओसी मिलती है, सड़क की जांच और फिर संचालन शुरू कर दिया जाएगा।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top