IPL 2025 : भारत पाक तनाव के बीच BCCI ने स्थगित किया IPL, खाली करवाया स्टेडियम

News Updates Network
0
न्यूज अपडेट्स 
नई दिल्ली, 09 मई । देश में बढ़ते भारत-पाक तनाव के बीच IPL 2025 को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है। BCCI ने यह कदम खिलाड़ियों और दर्शकों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए उठाया है।

IPL 2025 को किया स्थगित

सीमा पर बिगड़ते हालात और आतंकी हमलों की आशंकाओं को देखते हुए यह फैसला केंद्र सरकार से विचार-विमर्श के बाद लिया गया। बीते कुछ दिनों से चल रहे IPL मुकाबलों पर भी असर साफ देखा गया।

खाली करवाया HPCA स्टेडियम

खासकर हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में खेले जा रहे मैच के दौरान अचानक सुरक्षा कारणों से स्टेडियम की लाइट बंद कर दी गई और दर्शकों में अफरा-तफरी मच गई। इसके बाद बीसीसीआई ने स्थिति की समीक्षा करते हुए सभी शेष मुकाबलों को स्थगित करने का निर्णय लिया।

सुरक्षा नहीं कर सकते नजरअंदाज

BCCI सचिव जय शाह ने बयान जारी कर कहा कि वर्तमान हालात को देखते हुए टूर्नामेंट को जारी रखना संभव नहीं है। खिलाड़ियों की सुरक्षा और आयोजन स्थलों पर खतरे की संभावना को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। उन्होंने बताया कि जब तक हालात सामान्य नहीं होते, तब तक IPL नहीं खेला जाएगा। सभी टीमों को अपने खिलाड़ियों की सुरक्षित वापसी के लिए तैयार रहने को कहा गया है।

देशभर में हाई अलर्ट

सूत्रों के अनुसार, कुछ विदेशी खिलाड़ियों ने भी मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए स्वदेश लौटने की इच्छा जताई है। वहीं, केंद्र सरकार ने देशभर में हाई अलर्ट घोषित कर दिया है और भीड़भाड़ वाले आयोजनों को टालने की सलाह दी गई है।

IPL 2025 की शुरुआत मार्च के अंत में हुई थी और मई के आखिरी सप्ताह तक फाइनल होना था। लेकिन अब यह स्पष्ट नहीं है कि टूर्नामेंट कब दोबारा शुरू होगा। BCCI ने यह भरोसा दिलाया है कि स्थिति सामान्य होते ही टूर्नामेंट को दोबारा शेड्यूल किया जाएगा। यह फैसला देश की सुरक्षा प्राथमिकताओं को देखते हुए लिया गया है और खेल से जुड़ा हर वर्ग इस निर्णय का सम्मान कर रहा है।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top