IAS किरण भड़ाना ने लाहौलस्पीति के उपायुक्त का पदभार संभाला, लोगों तक पहुंचाएंगे सरकार की योजनाएं

News Updates Network
0
न्यूज अपडेट्स 
लाहौलस्पीति, 03 मई। हिमाचल प्रदेश कैडर के 2017 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा अधिकारी किरण भड़ाना ने शनिवार को जिला लाहौल एवं स्पीति के उपायुक्त के पद का कार्यभार संभाल लिया।कार्यभार ग्रहण करने के उपरांत जिला कार्यालय परिसर में अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया।

किरण भड़ाना इससे पूर्व इससे पूर्व हमीरपुर जिला के नादौन में उपमंडल अधिकारी, चम्बा जिले के सलूणी उपमंडल में उपमंडल अधिकारी, एडीसी शिमला तथा निदेशक सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, अनुसूचित जाति ओबीसी अल्पसंख्यक और विशेष रूप से सक्षम के सशक्तिकरण विभाग की निदेशक के पद पर अपनी सेवाएं दे चुकी हैं। अपने पूर्व पदों पर रहते हुए उन्होंने प्रशासनिक दक्षता, पारदर्शिता और जनकल्याण के लिए महत्वपूर्ण कार्य किए हैं।

पदभार ग्रहण करने के उपरान्त किरण भड़ाना ने बताया कि लाहौल- स्पीति के लोगों तक सरकार प्रत्येक जनकल्याणकारी योजना का लाभ मिले इसके लिए प्रयासरत रहेंगी। उन्होंने कहा कि विशेष रूप से महिलाओं के कल्याण, स्वावलंबन तथा सशक्तिकरण पर भी विशेष बल दिया जाएगा।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top