Click Here to Share Press Release Through WhatsApp No. 82196-06517 Or Email - pressreleasenun@gmail.com

हिमाचल से वृंदावन जा रही HRTC बस पर पथराव, फ्रंट शीशा टूटा, बाइकर्स ने किया हमला

News Updates Network
By -
0
न्यूज अपडेट्स 
कांगड़ा, 29 मई। हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम (HRTC) की नई शुरू की गई बस सेवा पर बुधवार रात को अज्ञात बदमाशों ने हमला कर दिया। यह घटना पंजाब राज्य के भानुपल्ली क्षेत्र के पास की है, जहां बाइक पर सवार तीन युवकों ने कांगड़ा से वृंदावन जा रही HRTC की बस पर पत्थरों से हमला कर दिया।

HRTC बस पर पंजाब में बरसाए पत्थर

इस हमले में बस का आगे का शीशा पूरी तरह टूट गया और चालक राजेश कुमार को चेहरे पर हल्की चोटें आई हैं। घटना रात करीब 11 बजकर 3 मिनट पर घटी, जब बस नंगल होते हुए भानुपल्ली क्षेत्र से गुजर रही थी।

तीन युवकों ने फ्रंट शीशे पर फेंके

लोगों ने बताया कि अचानक अंधेरे में तीन युवकों ने मोटरसाइकिल से आते हुए बस पर तीन बार पत्थर फेंके और तुरंत मौके से फरार हो गए। पत्थर लगने से फ्रंट मिरर चकनाचूर हो गया और उसके टुकड़े चालक और आगे की सीटों पर बैठे यात्रियों पर जा गिरे।

डर गए बस में सवार यात्री

बस में सवार यात्री अनीता देवी ने बताया कि जैसे ही हमला हुआ, बस को कुछ दूरी पर रोका गया और सभी यात्री दहशत में आ गए। बस को कीरतपुर के पास लगभग आधे घंटे तक खड़ा रखा गया और तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। बस को जांच के बाद वृंदावन के लिए दोबारा रवाना किया गया।

कल ही शुरू हुई थी बस

गौरतलब है कि इस बस को मंगलवार शाम ही HRTC और पर्यटन विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा हरी झंडी दिखाकर कांगड़ा से रवाना किया गया था। यह सेवा धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से शुरू की गई थी और पहले ही दिन इस पर हमला होना चिंता का विषय बन गया है।

HRTC के उपाध्यक्ष अजय वर्मा ने बताया कि जैसे ही घटना की सूचना मिली, विभाग ने तुरंत ऊना के क्षेत्रीय प्रबंधक को मौके पर रवाना किया और पंजाब पुलिस को शिकायत सौंपी गई। अज्ञात हमलावरों के खिलाफ FIR दर्ज की जा रही है।

पंजाब में नाइट स्टे किया था बंद

यह कोई पहली घटना नहीं है। अप्रैल माह में भी पंजाब के विभिन्न क्षेत्रों में हिमाचल की बसों को खालिस्तानी समर्थकों द्वारा निशाना बनाया गया था, जिसके चलते HRTC ने कुछ समय के लिए पंजाब में नाइट स्टे बंद कर दिया था। हालांकि, हिमाचल के CM सुखविंदर सिंह सुक्खू और पंजाब के CM भगवंत मान की आपसी बातचीत के बाद स्थितियां सामान्य हुई थीं और अप्रैल के अंतिम सप्ताह में दोबारा बस सेवाएं शुरू की गई थीं।

Post a Comment

0 Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!