हिमाचल : पाकिस्तान के समर्थन में युवक ने डाली पोस्ट, पुलिस ने किया अरेस्ट

News Updates Network
0
न्यूज अपडेट्स 
कुल्लू, 11 मई। भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहा तनाव लगभग खत्म हो गया है। लेकिन इस तनाव के बीच कुछ ऐसे लोग भी सामने आए, जो रहते तो भारत देश में हैं, लेकिन वह समर्थन पड़ोसी देश पाकिस्तान का करते हैं। ऐसा ही दूसरा मामला हिमाचल के कुल्लू जिला से सामने आया है। यहां मुस्लिम समुदाय के एक व्यक्ति ने सोशल मीडिया पर पाकिस्तान के समर्थन का वीडियो अपलोड किया था। ऐसी तरह का एक मामला दो दिन पहले सोलन जिला के कंडाघाट से भी सामने आया था।

मुस्लिम शख्स ने पाकिस्तान समर्थन में डाली पोस्ट

सोलन जिला के कंडाघाट में कपड़े सिलने का काम करने वाली मुस्लिम महिला ने भी अपने सोशल मीडिया पेज पर पाकिस्तान जिंदाबाद लिखा था और भारतीय सेना के खिलाफ टिप्पणी की थी। इसी तरह का काम अब कुल्लू जिला के मुस्लिम शख्स ने किया है। कुल्लू जिला में देवभूमि जागरा मंच ने इस व्यक्ति की पोस्ट का विरोध किया और कुल्लू पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज करवाई।

ड्राई फ्रूट की करता है दुकान

दरअसल कुल्लू के वाशिंग में कश्मीर का रहने वाला मोहम्मद फारुख कई साल से ड्राई फ्रूट की दुकान चलाता है। इस कश्मीरी शख्स मोहम्मद फारुख ने फेसबुक पेज पर पाकिस्तान के समर्थन का वीडियो अपलोड कर शेयर किया था। जिस पर हिंदू जागरण मंच ने आपत्ति जताई। 

देवभूमि जागरण मंच ने उठाया मुद्दा

देवभूमि जांगरण मंच ने आज शनिवार को कुल्लू में एसपी कार्यालय के बाहर अपना विरोध जताया और एसपी से मिलकर मोहम्मद फारूक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। मंच के सदस्य यशपाल थकी ने मामले को उठाया। इसके बाद कार्यकर्ताओं ने कुल्लू सदर थाने में एफआईआर दर्ज कराई।

देवभूमि जागरण मंच के महासचिव यशपाल ठाकुर ने बताया कि मोहम्मद फारूक पिछले कई साल वाशिंग में रहता है और उसने यहीं पर शादी की है। लेकिन मोहम्मद फारूक ने भारतीय सेना को नीचा दिखाने की कोशिश की है औऱ सरकार के खिलाफ पाकिस्तान का समर्थन किया है। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मोहम्मद फारुख को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। पुलिस का कहना है कि आरोपी को कल कोर्ट में पेश किया जाएगा। 

सोलन में महिला हुई थी अरेस्ट

बता दें कि इससे पहले बीते रोज ही सोलन जिला के कंडाघाट में भी पुलिस ने एक मुस्लिम महिला को गिरफ्तार किया था। इस महिला ने भी अपने सोशल मीडिया पेज पर पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे के साथ भारतीय सेना के खिलाफ टिप्पणी की थी। सने लिखा था कि भारतीय सेना पाकिस्तान से डर रही है। महिला की इस पोस्ट पर हिंदू संगठनों ने आपत्ति जताई थी और पुलिस में मामला दर्ज करवाया था। जिस पर पुलिस ने महिला को गिरफ्ार कर लिया था।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top