न्यूज अपडेट्स
शिमला, 11 मई। CM ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू के निर्देशानुसार राज्य सरकार ने जम्मू-कश्मीर में शिक्षा ग्रहण कर रहे विद्यार्थियों की सुरक्षित प्रदेश वापसी की पहल की है। इस दिशा में पिछले कल 11 बजे श्रीनगर में पढ़ रहे 39 हिमाचली विद्यार्थियों को लेकर जम्मू के लिए बस रवाना हुई। इस बस का प्रबंध जम्मू-कश्मीर राज्य परिवहन विभाग द्वारा किया गया था।
बताया जा रहा था कि बस 10 मई की शाम 5 बजे तक जम्मू पहुंच जाएगी, लेकिन जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर बनिहाल के पास भारी यातायात जाम के कारण विद्यार्थियों के पहुंचने में देरी हुई है।
हिमाचल पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) के प्रबंध निदेशक डॉ. निपुण जिंदल ने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार प्रदेश सरकार के अधिकारी पंजाब और जम्मू-कश्मीर के अधिकारियों के साथ लगातार समन्वय बनाए हुए हैं। एचआरटीसी की एक बस जम्मू के लिए भेजी जा चुकी है, जो विद्यार्थियों को कांगड़ा जिले के जसूर तक पहुंचाएगी। जम्मू पहुंचने में देरी के कारण विद्यार्थियों को अब आज जसूर लाया जाएगा।
आपको बता दें सभी विद्यार्थियों की निःशुल्क प्रदेश वापसी सुनिश्चित की जाए। यात्रा में विलंब के कारण प्रदेश सरकार द्वारा विद्यार्थियों को जम्मू में सुरक्षित रूप से रहने की व्यवस्था की जाएगी। विद्यार्थी आज जसूर के लिए अपनी यात्रा फिर से शुरू करेंगे। वहां से उन्हें उनके गृहनगर तक पहुंचाने के लिए परिवहन की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी।