न्यूज अपडेट्स
शिमला, 20 मई। हिमाचल प्रदेश में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खबर सामने आई है। हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग अगले दो महीनों में कई प्रतियोगी परीक्षाएं लेगा। जिसके लिए आयोग ने तिथियों की घोषणा कर दी है। सबसे बड़ी बात यह है कि इसमें हिमाचल पुलिस कांस्टेबल के 1088 पदों पर भर्ती की लिखित परीक्षा की डेट होगी।
लोक सेवा आयोग ने जारी किया शेड्यूल
दरअसल आज मंगलवार 20 मई को हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने जून और जुलाई महीने में आयोजित की जाने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओं का अस्थायी शेड्यूल जारी कर दिया है। इनमें सबसे अधिक ध्यान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा की ओर है, जिसमें हजारों अभ्यर्थी भाग लेंगे। इन अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता परीक्षा हो चुकी है और अब यह लिखित परीक्षा का इंतजार कर रहे थे।
इन विभागों की भर्ती परीक्षाओं का भी शेड्यूल जारी
आयोग द्वारा जारी किए गए शेड्यूल के अनुसार एनवायरमेंट ऑफिसर की परीक्षा 5 जून 2025 को होगी। जबकि हिमाचल प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती की लिखित परीक्षा 15 जून 2025 को आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा का कई युवा इंतजार कर रहे थे। वहीं जूनियर ऑफिस असिस्टेंट ग्रुप सी की लिखित परीक्षा 22 जून, 2025 को आयोजित की जाएगी।
इसी तरह से लोक सेवा आयोग असिस्टेंट जिला अटॉर्नी की लिखित परीक्षा 5 जुलाई को आयोजित करेगी। जबकि कृषि विकास अधिकारी के पदों की लिखित परीक्षा 6 जुलाई 2025 को ली जाएगी। इसमें जूनियर ऑफिस असिस्टेंट ग्रुप सी के पद हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग में भरे जाने हैं। विभिन्न पदों की लिखित परीक्षाओं का अस्थाई शेड्यूल जारी करने की पुष्टि हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग की सचिव निवेदिता नेगी ने की है।
पुलिस कांस्टेबल के 1088 पदों पर हो रही भर्ती
बता दें कि हिमाचल प्रदेश पुलिस में कांस्टेबल के 1088 पदों पर भर्ती की जा रही है। जिसमें 708 पद पुरुष कांस्टेबल के जबकि 380 पद महिला कांस्टेबल के लिए आरक्षित हैं। इन सभी पदों के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा पहले चरण में पूरी हो चुकी है। इसमें दौड़, ऊंची कूद, लंबी कूद आदि शामिल थीं। शारीरिक परीक्षा में सफल अभियथियों की अब लिखित परीक्षा होगी। यह परीक्षा 15 जून 2025 को आयोजित की जाएगी।
इस पूरे कार्यक्रम की आधिकारिक पुष्टि हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग की सचिव निवेदिता नेगी ने की है। उन्होंने बताया कि यह शेड्यूल अस्थाई है और आवश्यकता पड़ने पर इसमें बदलाव भी किया जा सकता है। इसलिए उम्मीदवारों को आयोग की वेबसाइट पर नियमित अपडेट देखते रहने की सलाह दी गई है।