शिमला जिला के रामपुर उपमंडल के तहत ननखड़ी थाना क्षेत्र के खमाड़ी गांव में एक 18 वर्षीय युवती ने पेड़ से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतका की पहचान लाली पुत्री टेक बहादुर निवासी गांव सिवान व तहसील कुमारसैन के रूप में हुई है।
घटना की सूचना पंचायत प्रधान शरद वर्मा ने ननखड़ी थाना को दी। जानकारी के अनुसार युवती का शव खुमानी के पेड़ की शाख से रस्सी के सहारे लटका मिला। इस दौरान मौके पर पंचायत प्रधान शरद वर्मा, मृतका का मंगेतर रोहित और अन्य ग्रामीण मौजूद थे।
पुलिस पूछताछ में मंगेतर रोहित ने बताया कि 30 अप्रैल को दिन में किसी मामूली बात को लेकर उसका लाली से झगड़ा हुआ था, जिसके बाद वह घर से चली गई। तलाश करने पर वह डाबर नामक स्थान पर खेत में फंदे से लटकी मिली।
इसकी जानकारी रोहित ने पंचायत प्रधान और लाली के पिता को दी। वहीं पुलिस ने बीएनएस की धारा 194 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया है।