बिलासपुर, 03 मई। बिलासपुर के कोलडैम स्थित साई वाटर स्पोर्ट्स ट्रेनिंग सेंटर की एक प्रशिक्षु के साथ यौन उत्पीड़न के एक साल पुराने मामले में सहायक कोच पर केस दर्ज हुआ है। महिला थाना बिलासपुर में पॉक्सो और आईपीसी की धारा के तहत मामला दर्ज किया गया है।
भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) की ओर से गठित हिरासमेंट कमेटी ने अपने स्तर पर यौन उत्पीड़न के आरोपों की जांच की है। कमेटी ने रिपोर्ट में यौन उत्पीड़न की पुष्टि हुई है। इसी रिपोर्ट के आधार पर सहायक कोच पर अब मामला दर्ज किया गया है।
जानकारी के अनुसार कोलडैम स्थित वाटर स्पोर्ट्स सेंटर की एक प्रशिक्षु ने मामले की शिकायत पिछले साल साई को दी थी। शिकायत में बताया गया था कि सहायक कोच अंग्रेज सिंह ने दिसंबर 2023 से मार्च 2024 तक प्रशिक्षु का यौन उत्पीड़न किया। इसके बाद साई की ओर से गठित हिरासमेंट कमेटी ने अपने स्तर पर जांच की। कमेटी ने अब रिपोर्ट बनाई है।
उधर, महिला थाना पुलिस ने भी आगामी कार्रवाई कर दी है। पीड़िता को अभिभावकों को साथ बुलाया गया है। इसके बाद पीड़िता के बयान दर्ज किए जाएंगे। बयान दर्ज करने के बाद आरोपी को गिरफ्तार भी किया जा सकता है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव चौधरी ने बताया कि आगामी कार्रवाई जारी है।