बिलासपुर: ब्लैकआउट के सभी दावे फैल, प्रोजेक्ट्स की लाइटें भी रही ऑन, नियम लागू नहीं करवा पाया प्रशासन

News Updates Network
0
न्यूज अपडेट्स 
बिलासपुर, 10 मई। पिछली रात बिलासपुर शहर, VIP सेक्टर चंगर  का दृश्य प्रशासन की एडवाइजरी पर गंभीर सवाल खड़े करता है। जहाँ एक तरफ जिला प्रशासन द्वारा पाकिस्तान से उत्पन्न सुरक्षा हालात को देखते हुए शहरभर में ब्लैकआउट की एडवाइजरी जारी की गई थी, वहीं दूसरी तरफ इन प्रमुख इलाकों में बिजली की रोशनी स्पष्ट रूप से दिखाई दी।

क्या इसे ब्लैकआउट कहा जा सकता है?

प्रशासन के उच्च अधिकारियों के आवास वाले VIP सेक्टर चंगर, घने जंगल से सटे क्षेत्र और पूरे बिलासपुर शहर में लाइट्स जलती रहीं, जिससे प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल उठना स्वाभाविक है। लोगों ने कहा कि यदि ब्लैकआउट जैसी रणनीतिक योजना को गंभीरता से लागू नहीं किया गया, तो इसका दुष्परिणाम पूरे जिले को भुगतना पड़ सकता है।

फोरलेन और रेलवे प्रोजेक्ट्स भी रोशनी में डूबे:

बिलासपुर के फोरलेन और रेलवे निर्माण प्रोजेक्ट्स की लाइट्स भी पूरी तरह ऑन रहीं। क्या इन प्रोजेक्ट्स को ब्लैकआउट से छूट दी गई है?  सिर्फ कागजों में ब्लैकआउट दिखाकर जनता को भ्रमित करना समाधान नहीं है।

यदि प्रशासन समय रहते अपनी एडवाइजरी को सख्ती से लागू नहीं करता, तो यह लापरवाही आने वाले समय में बिलासपुर की सुरक्षा को खतरे में डाल सकती है।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top