न्यूज अपडेट्स
शिमला। हाईकोर्ट बार एसोसिएशन ने सोमवार को शिमला पुलिस स्टेशन का घेराव किया। साथ ही नारेबाजी करते चक्का जाम किया। हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट बार एसोसिएशन ने सोमवार को शिमला पुलिस स्टेशन का घेराव किया। साथ ही नारेबाजी करते चक्का जाम किया।
पुलिस की ओर से अधिवक्ता के साथ की गई मारपीट के खिलाफ सैकड़ों अधिवक्ता पुलिस थाना छोटा शिमला के घेराव में शामिल हुए। इससे हिमाचल हाईकोर्ट में कामकाज ठप रहा।
अधिवक्ताओं ने पुलिस अधीक्षक शिमला सहित पुलिस के आला अधिकारियों को मौके पर बुलाने की मांग रखी। छोटा शिमला पुलिस थाना के अधिकारियों सहित मारपीट करने वाले कर्मी को निलंबित करने और विभागीय जांच की मांग भी रखी।
इससे पहले सभी अधिवक्ता प्रदेश हाईकोर्ट परिसर में एकत्र हुए और छोटा शिमला के लिए रवाना हुए। एसोसिएशन पदाधिकारियों ने कहा कि वर्दी की आड़ में पुलिस वाले कानून को अपने हाथों में ले रहे हैं। इसे सहन नहीं किया जाएगा।