हिमाचल में कांग्रेस की इमर्जेंसी मीटिंग, CM, डिप्टी CM, समेत इन नेताओं को शामिल होने के निर्देश

News Updates Network
0
न्यूज अपडेट्स 
शिमला। हिमाचल प्रदेश कांग्रेस प्रभारी रजनी पाटिल ने मंगलवार को शिमला स्थित राजीव भवन में सुक्खू सरकार के सभी मंत्रियों, विधायकों, 2022 के विधानसभा चुनाव में हारे हुए उम्मीदवारों और निगम-बोर्ड के पदाधिकारियों को इमर्जेंसी मीटिंग के लिए बुलाया है।

नई कार्यकारिणी को मिली मंजूरी

दोपहर 3 बजे से शुरू होने वाली यह बैठक राजनी पाटिल के 23 अप्रैल को हिमाचल प्रवास से एक दिन पहले बुलाई गई है। माना जा रहा है कि बैठक में प्रमुख रूप से कांग्रेस के हालिया अहमदाबाद अधिवेशन में लिए गए फैसलों पर चर्चा होगी। रजनी पाटिल के बुधवार को हिमाचल पहुंचने का कार्यक्रम है। वे राज्य में कांग्रेस की नई कार्यकारिणी का ऐलान कर सकती हैं। कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने जिला प्रमुखों और पार्टी के संभावित पदाधिकारियों की सूची को मंजूरी दे दी है।

प्रतिभा ने इन्हें भी बुलाया

मंगलवार की बैठक में हिमाचल कांग्रेस के सभी फ्रंटल संगठनों के प्रमुखों को भी बुलाया गया है। अचानक बुलाई गई बैठक को लेकर संसदीय कार्य मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह, उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री सहित सभी मंत्रियों और विधायकों को सूचना दे दी है।

कांग्रेस अधिवेशन के फैसलों पर चर्चा

कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष ने प्रतिभा सिंह ने भी पार्टी के सभी नेताओं को मीटिंग में भाग लेने को कहा है। कांग्रेस के अहमदाबाद अधिवेशन में पार्टी की राज्य इकाई के पदाधिकारी शामिल नहीं हो पाए थे, क्योंकि कार्यकारिणी का ऐलान नहीं हो सका था। ऐसे में अधिवेशन में पारित फैसलों को उन तक पहुंचाने के लिए कल की बैठक अहम है।

अधिवेशन में कांग्रेस की नीतियों, विचारों और राज्य सरकार की योजनाओं को मजबूती से समाज के आखिरी व्यक्ति तक पहुंचाने और विपक्ष के दुष्प्रचार का जवाब देने की रणनीति तैयार करने की जरूरत बताई गई है , ताकि संगठन की मजबूती को लेकर जो चर्चा व फैसले अहमदाबाद में लिए गए, उन्हें पार्टी वर्कर तक पहुंचाया जा सके। संसदीय कार्यमंत्री ने भी कांग्रेस विधायक दल को कल की मीटिंग में शामिल होने को कहा है। कल की मीटिंग में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह भी मौजूद रहेंगी।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top