HRTC बसों में तोड़फोड़ और खालिस्तानी नारे लिखने के मामले में व्यक्ति गिरफ्तार, पुलिस कर रही पूछताछ

Anil Kashyap
0
न्यूज अपडेट्स 
शिमला। पंजाब में हिमाचल प्रदेश की बसों पर खालिस्तान लिखने वाला आरोपी आखिर पुलिस के शिकंजे में फंस गया है। पुलिस ने पंजाब के तरनतारन जिले के मनोचाहल कलां गांव से जसप्रीत सिंह उर्फ जस्सा को गिरफ्तार किया है। पंजाब पुलिस फिलहाल उससे पूछताछ कर रही है। अब उसके बाकी साथियों की भी जल्द गिरफ्तारी की संभावना बन गई है।

धरपकड़ के लिए छापे जारी

इस मामले में बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पंजाब पुलिस के छापे जारी है। जस्सा पर अपने साथियों के साथ 22 मार्च 2025 की सुबह अमृतसर बस स्टैंड पर खड़ी हिमाचल प्रदेश की 4 बसों के शीशे तोड़े और उन पर खालिस्तानी नारे लिखे। इससे न केवल पंजाब, बल्कि हिमाचल प्रदेश में भी दोनों राज्यों के लोगों में वैमनस्य पनप गया था और बसों की आवाजाही पर भी असर पड़ा था। 

कुल्लू की घटना के बाद हुई घटना

इस घटना के पीछे हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में कुछ तीर्थयात्रियों की गाड़ियों में लगे भिंडरावाले के पोस्टर और झंडों को उतारे जाने के बाद की प्रतिक्रिया माना जा रहा है। इस मामले में हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने पंजाब के सीएम भगवंत मान के साथ राज्य की बसों का सुरक्षा देने की मांग की थी।

सीसीटीवी फुटेज ने पकड़वाया

पंजाब पुलिस ने अमृतसर की घटना की सीसीटीवी फुटेज को खंगालने के बाद आरोपियों की पहचान पहले ही कर ली है। उसी के आधार पर जस्सा को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। एक साथ उसके साथियों के छिपने के ठिकानों का पता लगाने के बाद पुलिस के लिए उन्हें पकड़ना मुश्किल नहीं होगा।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top