न्यूज अपडेट्स
शिमला। HPPCL के चीफ इंजीनियर विमल नेगी की मौत के मामले में हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट ने सोमवार को पूर्व एमडी हरिकेश मीणा को अग्रिम जमानत दे दी। कोर्ट ने मीणा से एसआईटी की जांच और पूछताछ में सहयोग करने को कहा है। पुलिस ने मीणा को पूछताछ के लिए सोमवार को बुलाया था, लेकिन वे नहीं पहुंचे।
दो दिन पहले एसआईटी ने मीणा से दो घंटे पूछताछ की थी। उसके बाद उन्होंने अपनी गिरफ्तारी के डर से हाईकोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका लगा दी। विमल नेगी के परिजनों ने हरिकेश मीणा और डायरेक्टर देशराज व एक अन्य अफसर पर मानसिक प्रताड़ना के आरोप लगाए हैं। इस मामले में सोमवार को ही हिमाचल सरकार ने कोर्ट में एसआईटी जांच की स्टेटस रिपोर्ट पेश की। बताया जा रहा है कि ACS ओंकार शर्मा की अध्यक्षता में अभी तक की जांच में हरिकेश मीणा, शिव प्रताप सिंह और देशराज के खिलाफ मानसिक प्रताड़ना के पुख्ता सबूत मिले हैं।
खारिज हुई थी देशराज की अर्जी
आपको बता दें कि इससे पहले HPPCL के निलंबित डायरेक्टर देशराज की अग्रिम जमानत अर्जी हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट ने खारिज कर दी थी। इसके बाद वे सुप्रीम कोर्ट चले गए थे, जहां से उन्हें राहत मिली और उनकी गिरफ्तारी पर रोक लगी थी।
देशराज से हुई पूछताछ
10 मार्च को विमल नेगी के लापता होने से पहले उन्हें देशराज का फोन आया था, जिसके बाद वे शिमला से बिलासपुर की ओर रवाना हो गए थे। पुलिस ने इस कॉल को लेकर देशराज से विस्तार से पूछताछ की—क्या बातचीत हुई, किस विषय पर बात हुई और इसके बाद नेगी का रुख क्यों बदला। इसके अलावा पुलिस ने कॉरपोरेशन के रिकॉर्ड और कर्मचारियों के बयानों के आधार पर भी सवालों की झड़ी लगाई।
हाईकोर्ट जाने की चेतावनी
विमल नेगी की पत्नी किरण नेगी ने स्पष्ट रूप से कहा है कि उनके पति की मौत डूबने से नहीं, बल्कि हत्या की गई है। उन्होंने आरोप लगाया कि लगातार मानसिक प्रताड़ना से विमल परेशान थे और कई बार इस बात का जिक्र उन्होंने घर पर भी किया था। किरण ने राज्य सरकार से नाराज़गी जताते हुए कहा कि अब उन्हें सिर्फ हाईकोर्ट से ही न्याय की उम्मीद है। उन्होंने कहा, "पोस्टमार्टम रिपोर्ट तक हमें नहीं दिखाई गई, मुझे शक है कि उसमें भी गड़बड़ी की गई है।"
यह है मामला
चीफ इंजीनियर विमल नेगी का शव उनके लापता होने के 8 दिन बाद 18 मार्च को बिलासपुर में गोविंद सागर झील में मिला था। उनके परिजनों ने हरिकेश मीणा, देशराज और डायरेक्टर फाइनेंस शिव प्रताप सिंह पर मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए न्यू शिमला थाने में रिपोर्ट दर्ज की थी।