न्यूज अपडेट्स
मंडी के प्रसिद्ध शक्तिपीठ माता शिकारी देवी जी और आसपास की प्राकृतिक सुंदरता को भक्तों को दिखाने के उद्देश्य से एचआरटीसी सुंदरनगर डिपो ने सुंदरनगर-जंजैहली शिकारी माता बस सेवा शुरू की है. अब रोजाना सुंदरनगर से शिकारी देवी मंदिर तक नियमित बस सेवा संचालित की जाएगी, जिसका सफल ट्रायल पूरा हो चुका है.
एचआरटीसी सुंदरनगर के अड्डा इंचार्ज कश्मीरी लाल शर्मा ने सुंदरनगर से शिकारी देवी बस सेवा शुरू होने की पुष्टि करते हुए बताया कि एचआरटीसी सुंदरनगर प्रबंधन ने हरिद्वार से शिकारी देवी रूट में यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए बड़ा बदलाव किया है. लंबे समय से लोगों की मांग थी कि मंडी की तरफ से भी शिकारी माता के लिए बस सेवा होनी चाहिए.
इस मांग को देखते हुए सुंदरनगर डिपो ने अब बस रूट को मंडी से माता शिकारी देवी तक चलाने का निर्णय लिया है. इससे सुंदरनगर के लोगों को अब सुबह जल्दी उठकर मंडी जाने की जरूरत नहीं होगी. अब हरिद्वार से एक बस सीधे मंडी जाएगी और वापस मंडी से सुंदरनगर आएगी, साथ ही एक बस सुंदरनगर से माता शिकारी देवी जाएगी.
ये है बस आने जाने का समय
यह बस सुंदरनगर से सुबह 5:10 बजे चलेगी और दूसरी बस मंडी से सुबह 5 बजे चलेगी. दोनों बसें नेरचौक में सुबह 5:25 बजे मिलेंगी. सुंदरनगर से चलने वाली बस शिकारी देवी जाएगी और मंडी से आने वाली बस सुंदरनगर जाएगी. सुंदरनगर डिपो का यह प्रयास सराहनीय है और उम्मीद है कि मंडी से माता शिकारी देवी के दर्शन के लिए आने वाले भक्तजन एचआरटीसी सुंदरनगर प्रबंधन की इस सेवा का पूरा लाभ उठाएंगे.