हिमाचल : युवती ने उठाया खौफनाक कदम - निजी होटल में करती थी काम, जांच में जुटी पुलिस

Anil Kashyap
0
न्यूज अपडेट्स 
जिला शिमला के तहत नेरवा पुलिस थाना के अंतर्गत दवाडा में किराए के मकान में रह रही 19 वर्षीय युवती ने फंदा लगाकर जान दे दी। यह युवती यहीं एक निजी होटल में भी काम करती थी। आत्महत्या के कारणों का पता नहीं लग पाया है, लेकिन पुलिस इसकी जांच में जुट गई है। 

हालांकि अभी पोस्टमार्टम नहीं हुआ है और पुलिस आईजीएमसी शिमला में पोस्टमार्टम करवाएगी। पुलिस पोस्टमार्टम करवाने के बाद इसकी रिपोर्ट का इंतजार करेगी। युवती का मोबाइल भी मिला है, लेकिन उस पर लॉक लगा होने के कारण उसे खोला नहीं जा सका है, जिसे विशेषज्ञ से खुलवाने का प्रयास किया जाएगा। 

पुलिस के अनुसार, नेरवा में दवाडा  में 19 वर्षीय रीतिका, निवासी गांव चफलांह, डाकघर धबास, तहसील चौपाल, किराए के मकान में रहती थी और यहीं पर एक निजी होटल में काम करती थी, लेकिन उसने कमरे में फंदा लगाकर जीवनलीला समाप्त कर दी। मृतका के माता-पिता व अन्य लोग भी वहां पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और उसे पोस्टमार्टम के लिए नेरवा अस्पताल लाया, जहां से डाक्टरों ने उसका पोस्टमार्टम आईजीएमसी में करवाने की सलाह दी। पुलिस शव को लेकर आईजीएमसी रवाना हुई है और शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। 

मोबाइल को खुलवाने का किया जा रहा प्रयास

एसडीपीओ चौपाल का अतिरिक्त कार्यभार संभाल रहे डीएसपी ठियोग सिद्धार्थ शर्मा ने कहा कि पुलिस ने बीएनएस की धारा 194 के तहत कार्रवाई शुरू कर दी है और शव का पोस्टमार्टम आईजीएमसी में करवाया जा रहा है, वहीं मोबाइल को भी एक्सपर्ट से खुलवाने का प्रयास किया जा रहा है। मामले के हर पहलू की गंभीरता से जांच की जा रही है।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top