न्यूज अपडेट्स
मंडी। हिमाचल प्रदेश में बुधवार सुबह करीब साढ़े पांच बजे जिला मंडी सदर थाना की पुलिस टीम ने मलोरी क्षेत्र में नाका लगाया हुआ था। इस दौरान पुलिस सभी गुजरने वाले वाहनों की नियमित जांच कर रही थी। इसी क्रम में दिल्ली नंबर की एक वोल्वो बस (DD 01 P 9322) को जांच के लिए रोका गया। बस में सवार सभी यात्रियों की तलाशी लेने के बाद जब चालक की बारी आई, तो चौंकाने वाली बात सामने आई।
चालक से मिली 8 ग्राम चिट्टा
पुलिस द्वारा बस चालक की तलाशी लेने पर उसके पास से 8 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। आरोपी चालक की पहचान विजय कुमार पुत्र प्रकाश चंद, निवासी पद्धर, जिला मंडी के रूप में हुई है। पुलिस ने उसे मौके पर ही हिरासत में लेकर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।
पुलिस रिमांड पर है आरोपी
फिलहाल आरोपी विजय कुमार को पुलिस रिमांड पर लिया गया है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि नशे की यह खेप कहां से लाई गई थी और इसे कहां पहुंचाया जाना था। पुलिस इस केस की गंभीरता से जांच कर रही है ताकि किसी बड़ी सप्लाई चैन का पर्दाफाश किया जा सके।
कार्रवाई के दौरान मौजूद रही टीम
इस ऑपरेशन में हेड कांस्टेबल रजत, भानु प्रताप, अनिल शर्मा, कांस्टेबल देवेंद्र और ललित मौके पर मौजूद रहे। एसपी मंडी साक्षी वर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा है कि नशे के खिलाफ पुलिस की मुहिम लगातार जारी है और आने वाले दिनों में और भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी।