न्यूज अपडेट्स
मंडी। हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक शख्स ने एसडीएम को ही जान से मारने की धमकी दे डाली है। एसडीएम ने इसकी शिकायत पुलिस थाना में दर्ज करवाई है और अपनी जान का खतरा बताया है। एसडीएम ने मामले में उचित कार्रवाई के साथ साथ अपने लिए सुरक्षा की मांग की है।
पुलिस को सौंपी शिकायत
मामला मंडी जिला के उपमंडल पधर से सामने आया है। एक व्यक्ति ने एसडीएम पधर सुरजीत सिंह को फोन कर जान से मारने की धमकी दी है। पुलिस को सौंपी शिकायत में एसडीएम पधर ने बताया कि शुक्रवार को वह अपने कार्यालय में बैठे थे। इसी दौरान एक व्यक्ति ने मोबाइल नंबर 70180 00045 से उन्हें फोन किया। व्यक्ति ने अपना नाम अजय राणा निवासी कोटली बताया।
किसान मेले में प्रस्तुति देने को लेकर किया फोन
व्यक्ति ने बताया कि वह नशा मुक्त भारत पर जिला स्तरीय किसान मेला पधर में प्रस्तुति देना चाहता है। जिस पर एसडीएम ने उसे आवेदन करने को कहा। एसडीएम पधर ने बताया कि जब वह अपने ऑफिस में मेले को लेकर डलाह के पूर्व प्रधान केहर सिंह ठाकुर और रिटायर्ड नायब तहसीलदार बुद्धि सिंह के साथ चर्चा कर रहे थे। उस दौरान उसने दोबारा फोन किया।
जानें क्या क्या दी धमकी
एसडीएम ने बताया कि मैंने व्यक्ति को काम में व्यस्त होने की बात कही और आवेदन भेजने और उस पर विचार करेंगे कहा। जिसके बाद व्यक्ति बार बार उन्हें फोन कर परेशान करने लगा और जान से मारने की धमकी देने लगा। व्यक्ति ने फोन पर कहा कि 'तू एसडीएम है तो क्या हो गया..., 'इतना भी व्यस्त क्या हो गया' "मैं तुम्हे कार्यालय में आकर ठोक दूंगा"। एसडीएम ने इस व्यक्ति द्वारा दी गई धमकी को अपने फोन में रिकॉर्ड कर लिया और उसे पुलिस को दे दिया है।
एसडीएम ने बताया कि यह व्यक्ति इससे पहले भी पधर मेले में ब्लैक पैंथर नाम के ग्रुप से प्रस्तुति दे चुका है। उस दौरान भी वह असभ्य भाषा का प्रयोग कर रहा था। एसडीम ने बताया कि व्यक्ति उसके बाद दूसरे नंबर से लगातार फोन करता रहा, लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया। एसडीएम ने पुलिस ने अपनी जान को खतरा बताते हुए सुरक्षा की मांग की है। वहीं एसडीम ने कहा कि यह व्यक्ति पधर मेले की गतिविधियों को भी प्रभावित कर सकता है।
वहीं एसडीएम की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी सौरभ कुमार ने बताया कि एसडीएम पधर को फोन पर जान से मारने की धमकी दी गई है। पुलिस थाना पधर में मामले को लेकर शिकायत दर्ज कर ली गई है। पुलिस द्वारा मामले में आगामी कार्रवाई की जा रही है।