न्यूज अपडेट्स
ऊना। कहते हैं कि इश्क अंधा होता है। शादीशुदा पड़ोसन के इश्क में एक युवक इस कदर दीवाना हुआ कि उसे लेकर हिमाचल भाग आया और एक होटल में कमरा लेकर रहने लगा। इसी बीच, पड़ोसन के पति को दोनों की लोकेशन का पता चल गया। फिर क्या था, वह अपने साथियों के साथ होटल पहुंचकर युवक की जमकर धुनाई कर दी। युवक को बचाने आई महिला अपने पति से गुहार लगाती रही कि 'मेरे विजय को न मारो'... लेकिन पति ने उसकी एक नहीं सुनी। पुलिस ने इस मामले की जीरो एफआईआर दर्ज की है।
प्रेमी-प्रेमिका दोनों शादीशुदा
इश्क लड़ाने वाले प्रेमी जोड़े पंजाब में जालंधर के हैं। युवक विजय का कहना है कि वह और उसकी पड़ोसन दोनों शादीशुदा हैं, लेकिन एक-दूसरे को चाहते हैं। विजय ने बताया कि वह और उसके पड़ोस में रहने वाली महिला दोनों शादीशुदा है और एक-दूसरे से प्यार करते हैं। इस प्यार में पड़कर दोनों 28 मार्च को जालंधर से भागकर ऊना के गगरेट में आ गए। लेकिन अगले ही दिन, यानी 29 मार्च को महिला के पति ने अपने दर्जन भर साथियों के साथ आकर अपनी पत्नी को जबर्दस्ती साथ ले गया।
पंजाब में घुसते ही की मारपीट
पंजाब में दाखिल होते ही महिला के पति और उसके साथियों ने विजय की जमकर पिटाई कर दी। विजय ने जालंधर के आदमपुर में इस घटना की शिकायत दर्ज कराई है। विजय ने यह भी आरोप लगाया है कि महिला के पति ने उसके साथ मारपीट कर गहने, मोबाइल फोन और करीब 1 लाख रुपए छीन लिए।
सरेबाजार हुई बेइज्जती
विजय का आरोप है कि महिला के पति ने उसका सिर मुड़वाकर मुंह पर कालिख पोती और सरेबाजार बेइज्जती की। महिला के पति और साथियों ने उसे आदमपुर के सरकारी अस्पताल के पास फेंक दिया। इस मामले में पुलिस ने महिला के पति और उसके दर्जनभर साथियों के खिलाफ मामला दर्ज कर एफआईआर को हिमाचल के ऊना पुलिस को भेज दिया है।