न्यूज अपडेट्स
सोलन। हिमाचल प्रदेश के सोलन में एक पुलिस वाला वर्दी पहनकर अकड़ में घूम रहा था। अचानक पुलिस टीम ने पूछा कहां से हो,तो जबाव में बोला कि हरियाणा पुलिस में हेड कॉन्स्टेबल हूं। पुलिस ने कहा कि किस काम से यहां आए हो, तो वह सरकारी काम बताने लगा, लेकिन उसने स्थानीय पुलिस में इसकी सूचना देने की बात से इनकार किया। उसकी बातें सुनकर पुलिस को उस पर शक हुआ, तो उसकी तलाशी ले डाली। उसके पास से चौंकाने वाली चीज बरामद की गई। उसे 157 ग्राम मादक पदार्थ चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया गया।
ASP ने प्रेस वार्ता में किया खुलासा हिमाचल प्रदेश की शांत वादियों में उस वक्त हड़कंप मच गया जब सोलन पुलिस ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया। हरियाणा पुलिस का हेड कांस्टेबल, जो खुद कानून का रखवाला होना चाहिए था। नशे के जाल में लिप्त पाया गया। सोलन पुलिस ने उसे सोलन के दोहरी दीवार इलाके से 157 ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया। सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि आरोपी प्रदीप कुमार, जो हरियाणा के कैथल जिला के कलायत तहसील के गांव बडीसिकरी का निवासी है, गिरफ्तारी के समय वर्दी में था।
एएसपी सोलन राज कुमार ने प्रेस वार्ता कर मामले का खुलासा किया है कि प्रदीप कुमार के साथ एक अन्य युवक को भी पकड़ा गया है। जो इस समय पुलिस रिमांड पर है। इससे साफ है कि यह कोई छोटा-मोटा मामला नहीं, बल्कि एक बड़े नेटवर्क की कड़ी हो सकती है। उन्होंने कहा कि पुलिस की पूछताछ जारी है। आरोपी से यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि इतनी बड़ी मात्रा में चिट्टा कहां से आया और किसे सप्लाई किया जाना था।
बताया जा रहा है कि आरोपी हेड कांस्टेबल प्रदीप पिछले कुछ समय से नौकरी से गैर हाजिर चल रहा था। बीते 1 अप्रैल से वह बिना किसी सूचना के थाना छोड़कर गायब हो गया थासाथी स्टाफ ने उससे संपर्क करने की कोशिश की थी, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। प्रदीप पहले हरियाणा आर्म्ड पुलिस (HAP) में मधुबन में ट्रेनिंग ले रहा था। ट्रेनिंग के बाद करीब छह महीने पूर्व उसकी नियुक्ति सीवन थाना, कैथल में हेड कांस्टेबल के पद पर हुई थी। तभी से वह वहीं तैनात था।