न्यूज अपडेट्स
शिमला। हिमाचल प्रदेश में नशे की तस्करी काफी ज्यादा बढ़ गई है। आए दिन पुलिस नशा तस्करों को पकड़ रही है। बावजूद इसके प्रदेश में नशा तस्करी का धंधा खत्म नहीं हो रहा है। अब ऐसे ही दो नशा तस्कर हिमाचल की राजधानी शिमला में पुलिस ने पकड़े हैं। इनके पास चिट्टे की बड़ी खेप बरामद हुई है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है।
शिमला पुलिस को मिली एक और कामयाबी
बता दें कि राजधानी शिमला पुलिस का मिशन क्लीन काफी हद तक सफल भी हुआ है। शिमला पुलिस ने पिछले कुछ ही महीनों में ना सिर्फ कई बड़े नशा तस्कर गिरोह का भांडाफोड़ किया है। बल्कि अब तक 100 से अधिक आरोपियों को सलाखों के पीछे भी पहुंचा दिया है। नशा तस्करी में शिमला पुलिस अब एक और बड़ी कामयाबी मिली है।
दो युवक नशे की खेप के साथ अरेस्ट
दरअसल शिमला पुलिस ने दो युवकों को 39 ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों में से एक पंजाब का तो दूसरा स्थानीय शिमला निवासी है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर उन्हें हिरासत में ले लिया है। पुलिस को यह सफलता सदर थाना क्षेत्र के कार्ट रोड पर मिली है।
22 और 29 साल के हैं आरोपी
बताया जा रहा है कि पुलिस कार्ट रोड के पास गश्त पर थी। इसी दौरान दो युवक वहां पहुंचे। पुलिस ने शक के आधार पर इन युवकों की तलाशी ली। तलाशी लेने पर युवकों के पास से 39.80 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। पुलिस ने नशे को कब्जे में लेकर दोनों युवकों को हिरासत में ले लिया है। आरोपियों की पहचान 22 वर्षीय गुरसिमरण सिंह पुत्र अमृत पॉल निवासी बाजरा मोहल्ला लुधियाना पंजाब और 29 वर्षीय दीपक ऊर्फ दीपू निवासी कृष्णानगर शिमला के रूप में हुई है।
पुलिस जांच में जुटी
मामले की पुष्टि करते हुए एसएसपी शिमला संजीव गांधी ने बताया कि दोनों युवकों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस इनसे गहन पूछताछ कर रही है और इनके मोबाइल फोन व बैंक खातों की जांच की जा रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि वे किसी बड़े ड्रग नेटवर्क से जुड़े हैं या नहीं।