CM सुक्खू बोले 'नेशनल हेराल्ड' हमारी अपनी अखबार, आगे भी देते रहेंगे विज्ञापन, जयराम ने लगाए आरोप

Anil Kashyap
0
न्यूज अपडेट्स 
शिमला। हिमाचल प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने बीते दो वर्षों में कांग्रेस समर्थित अखबार 'नेशनल हेराल्ड' और 'संडे नवजीवन' को कुल ₹2.34 करोड़ के विज्ञापन जारी किए हैं। ये जानकारी हाल ही में संपन्न विधानसभा सत्र में बीजेपी विधायक डॉ. जनक राज के सवाल पर सामने आई है। चौंकाने वाली बात ये है कि ये दोनों अखबार हिमाचल में ना तो छपते हैं और ना ही बिकते हैं।

अखबार को बांटा 2.34 करोड़ 

सरकार के जवाब के अनुसार, 1 जनवरी 2023 से 20 फरवरी 2025 तक इन अखबारों को ₹1.81 करोड़ की सीधी राशि दी गई, जबकि कुल रकम ₹2.34 करोड़ है। इस पर विपक्ष ने तीखा हमला बोला है, खासकर तब जब नेशनल हेराल्ड मामले में सोनिया गांधी और राहुल गांधी पर ईडी चार्जशीट दाखिल कर चुकी है।

पंडित नेहरू ने की थी अखबार की शुरुआत

बताते चलें कि नेशनल हेराल्ड की शुरुआत 1938 में पंडित नेहरू ने की थी। ये अखबार लंबे समय तक बंद रहा और 2016 में डिजिटल रूप में फिर से शुरू हुआ। अब इसे कांग्रेस का मुखपत्र माना जाता है।

आगे भी देते रहेंगे एड

जब सीएम सुक्खू से इस पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा, "नेशनल हेराल्ड हमारी अपनी अखबार है, और आगे भी विज्ञापन देंगे।" उन्होंने यह भी जोड़ा कि “इसमें किसी प्रकार का गैरकानूनी लेन-देन नहीं हुआ है।”

हिमाचल में नहीं बिकता ये अखबार

इस खुलासे से कांग्रेस सरकार पर पक्षपात और सरकारी पैसे के दुरुपयोग के आरोप लगे हैं। बीजेपी ने इस मसले को लेकर सरकार से जवाब मांगा है और यह मुद्दा आने वाले समय में सियासी तूल पकड़ सकता है। विपक्ष ने इस पर तीखा हमला बोला और पूछा कि जो अखबार हिमाचल में ना छपता है, ना बिकता है, उसे करोड़ों की एड देना जनता के पैसे की बर्बादी नहीं तो और क्या है?

जयराम ठाकुर ने जड़े आरोप 

वहीं, विपक्ष के नेता जयराम ने आरोप लगाया कि नेशनल हेराल्ड अखबार को, जो न तो हिमाचल में छपता है और न ही बिकता है, सुक्खू सरकार ने ढाई करोड़ रुपये का विज्ञापन दिया। उन्होंने तंज कसते हुए कहा, “क्योंकि वह राहुल गांधी का अखबार है, इसलिए सरकार जनता के पैसे से इसे पाल रही है।”

नेशनल हेराल्ड की संपत्तियों पर कब्जा कांग्रेस की साजिश
नेता प्रतिपक्ष ने आरोप लगाया कि नेशनल हेराल्ड को 2008 में बंद कर, उसकी हजारों करोड़ की संपत्ति पर कब्जा करने के लिए नेहरू-गांधी परिवार ने साजिश रची। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार के सबूत दर्ज हैं—दस्तावेज और गवाह भी मौजूद हैं। कांग्रेस अगर निर्दोष है, तो उसे जांच से डरने की क्या जरूरत?

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top