Click Here to Share Press Release Through WhatsApp No. 82196-06517 Or Email - pressreleasenun@gmail.com

हिमाचल में पहलगाम घटना के बाद बवाल - आज बंद रहेंगे बाजार होंगे विरोध प्रदर्शन

News Updates Network
By -
0

न्यूज अपडेट्स 
शिमला। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। इस बर्बर घटना में सुरक्षा बलों को निशाना बनाया गया, जिससे जनमानस में भारी रोष व्याप्त है। इसी कड़ी में हिमाचल प्रदेश में भी लोगों ने आतंक के खिलाफ एकजुटता दिखाते हुए आज बाजार बंद रखने का निर्णय लिया है।

हिमाचल में बंद रहेंगी दुकानें

हिमाचल प्रदेश व्यापार मंडल ने सभी व्यापारियों से सुबह 11 बजे तक दुकानें बंद रखने की अपील की, जिसका व्यापक असर प्रदेशभर में देखने को मिल रहा है। राजधानी शिमला में इस विरोध को लेकर विशेष सख्ती बरती जा रही है।

आतंकवाद के खिलाफ विरोध प्रदर्शन

यहां मॉल रोड, लक्कड़ बाजार, लोअर बाजार, संजौली, टूटीकंडी, समरहिल जैसे प्रमुख क्षेत्रों में दुकानें दोपहर 1 बजे तक बंद रहेंगी। व्यापारियों का कहना है कि यह बंद किसी राजनीतिक मकसद से नहीं, बल्कि देश की एकता और आतंकवाद के खिलाफ विरोध जताने के लिए किया गया है।

जगह-जगह पर रेलियां और कैंडल मार्च

व्यापारियों के साथ-साथ विश्व हिंदू परिषद और अन्य हिंदू संगठनों ने भी इस बंद को समर्थन दिया है। विहिप ने प्रदेश के सभी जिलों में व्यापारी समुदाय से अपनी दुकानें बंद रखने की अपील की है। इसके साथ-साथ विभिन्न जगहों पर रैलियां, कैंडल मार्च और विरोध प्रदर्शन भी आयोजित किए जा रहे हैं, ताकि आतंकियों के खिलाफ देश की एकजुटता और आक्रोश को प्रकट किया जा सके।

बीते दिन हिमाचल के कांगड़ा, मंडी, हमीरपुर, बिलासपुर, सोलन और ऊना सहित कई जिलों में आम लोगों ने सड़क पर उतरकर प्रदर्शन किया। इन प्रदर्शनों में युवा, महिलाएं, बुजुर्ग और स्कूली छात्र भी शामिल हुए। कई स्कूलों में बच्चों ने मोमबत्तियां जलाकर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी।

हिमाचल की एकजुट आवाज

हिमाचल प्रदेश व्यापार मंडल के अध्यक्ष सुमेश शर्मा ने कहा कि यह बंद आतंकवाद के खिलाफ प्रदेश की एकजुट आवाज है। उन्होंने सरकार से मांग की कि इस हमले में शामिल दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए, ताकि दोबारा कोई इस तरह की कायराना हरकत करने की हिम्मत न जुटा सके। उन्होंने कहा कि हम शहीदों के परिवारों के साथ खड़े हैं और पूरे देश को एकजुट होकर आतंकवाद का डटकर मुकाबला करना चाहिए। आज का यह बंद सिर्फ एक विरोध नहीं, बल्कि शांति, सुरक्षा और एकजुटता की सशक्त अभिव्यक्ति है।

Post a Comment

0 Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!