न्यूज अपडेट्स
शिमला। साल 2024 में बाढ़, बादल फटने और भूस्खलन जैसी प्राकृतिक आपदाओं से जूझे हिमाचल प्रदेश को आखिरकार केंद्र सरकार से बड़ी राहत मिली है। केंद्र सरकार के वित्त मंत्रालय के व्यय विभाग ने राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया निधि (NDRF) के तहत 107.15 करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता राज्य को जारी कर दी है। यह राशि राज्य में आपदा से हुए व्यापक नुकसान की भरपाई और पुनर्वास कार्यों के लिए प्रदान की गई है।
गृह मंत्रालय ने की थी सिफारिश
यह मदद केंद्रीय गृह मंत्रालय की संस्तुति पर जारी की गई है। गृह मंत्रालय ने 11 अप्रैल को वित्त मंत्रालय को हिमाचल समेत कुछ अन्य राज्यों के लिए राहत राशि की सिफारिश भेजी थी। इस प्रक्रिया के तहत अब हिमाचल सरकार को यह धनराशि उपलब्ध करवाई गई है।
RBI डालेगा राज्य सरकार के खाते में पैसा
इस संदर्भ में वित्त मंत्रालय के उप सचिव गंधर्व वजूभाई पटेल ने राज्य सरकार के वित्त सचिव को एक औपचारिक पत्र जारी किया है। पत्र में स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि यह राशि भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) के माध्यम से राज्य सरकार के खाते में ट्रांसफर की जाएगी। साथ ही यह भी सुनिश्चित किया गया है कि पूरी राशि का उपयोग एनडीआरएफ गाइडलाइन्स और 15वें वित्त आयोग की सिफारिशों के तहत ही किया जाए।
सभी संबंधित कार्यालयों को मिली सूचना
केंद्र सरकार ने यह भी स्पष्ट किया है कि इस राशि के उपयोग से जुड़ी एक्शन टेकन रिपोर्ट संबंधित केंद्रीय विभाग को भेजना अनिवार्य होगा। इसके अतिरिक्त, इस राहत राशि की जानकारी हिमाचल सरकार के आवासीय आयुक्त, नई दिल्ली और महालेखाकार कार्यालय को भी भेज दी गई है ताकि वित्तीय पारदर्शिता और निगरानी सुनिश्चित की जा सके। बहरहाल, यह आर्थिक सहायता आपदा से प्रभावित लोगों की मदद के लिए, पुनर्निर्माण कार्यों और बुनियादी ढांचे को बहाल करने की दिशा में राज्य सरकार के लिए एक बड़ी राहत के रूप में देखी जा रही है।