न्यूज अपडेट्स
बिलासपुर, 30 अप्रैल। जिला में एक नाबालिग लड़की के साथ सामूहिक दुष्कर्म का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पीड़िता की शिकायत के आधार पर पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
महिला थाना में दर्ज शिकायत में 16 वर्षीय पीड़िता ने बताया कि स्कूल में पढ़ाई के दौरान उसकी जान-पहचान एक युवक से हुई थी। आरोपी ने उसे विश्वास में लेकर बहला-फुसलाया और 2 अलग-अलग मौकों पर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया।
वहां पर एक जान-पहचान के युवक ने उसके साथ जबरदस्ती दुराचार किया तथा इसके बाद उसके दोस्त ने भी उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। दूसरी घटना गत मार्च में सामने आई, जब तीन युवकों ने उसे फिर उसी स्थान पर ले जाकर दुष्कर्म किया। पीड़िता के अनुसार इस दौरान एक आरोपी ने मोबाइल फोन से वीडियो रिकॉर्डिंग भी की और चुप रहने की धमकी दी।
घटना से डरी पीड़िता ने पहले किसी को कुछ नहीं बताया, लेकिन हाल ही में हिम्मत जुटाकर अपनी मां को सारी बात बताई। इसके बाद महिला थाना पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज करवाई गई। पीड़िता की शिकायत के आधार पर आरोपी युवकों के विरुद्ध पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया। पुलिस प्रवक्ता डीएसपी बिलासपुर मदन धीमान ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है तथा मामले की आगामी कार्रवाई की जा रही है।