न्यूज अपडेट्स
बिलासपुर। पुलिस थाना सदर के तहत पुलिस की स्पेशल डिटेक्शन टीम ने औद्योगिक क्षेत्र बिलासपुर में स्थित लक्ष्मी नारायण मंदिर के समीप एक राहगीर से छह ग्राम चिट्टा बरामद करने में सफलता हासिल की है। आरोपित के पास से 6 ग्राम चिट्टा बरामद किया है, जिसकी सप्लाई वह आईटीआई के छात्रों को करता था। पुलिस टीम जब लक्ष्मी नारायण मंदिर के पास औद्योगिक क्षेत्र में नियमित गश्त पर थी, तो एक संदिग्ध युवक पर नजर पड़ी। पूछताछ और तलाशी के दौरान युवक के पास से नशे की खेप बरामद हुई। आरोपी की पहचान धीरज उर्फ धीरू पुत्र श्री मथुरा दास, निवासी गांव डगराहण, तहसील नैना देवी जी, जिला बिलासपुर, उम्र 27 वर्ष, के रूप में हुई है।
प्रारंभिक पूछताछ में खुलासा हुआ है कि धीरज पिछले कई महीनों से आईटीआई क्षेत्र में सक्रिय था और नशे की लत से जूझ रहे युवाओं को टारगेट कर चिट्टा बेचता था। आरोपी की गतिविधियों को लेकर स्थानीय लोगों में भी आक्रोश था, और पुलिस को लंबे समय से इसकी तलाश थी।
स्पेशल डिटेक्शन टीम की इस कार्रवाई से क्षेत्र में नशे के खिलाफ एक मजबूत संदेश गया है। पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आरोपी किस नेटवर्क के तहत यह नशा सप्लाई कर रहा था, और उसके पीछे कौन-कौन लोग शामिल हैं।
डीएसपी मदन धीमान ने पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है।