न्यूज अपडेट्स
जिला बिलासपुर में नशे के खिलाफ पुलिस द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत आज दो व्यक्तियों से कुल 4.64 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया। पुलिस की कार्रवाई के दौरान अलग-अलग मामलों में दो युवकों को हिरासत में लिया गया है।
पुलिस के अनुसार, सुनील कुमार उर्फ सीलु पुत्र श्री बाबू राम, गांव नैहर, डाकघर हरनोड़ा, तहसील सदर, जिला बिलासपुर (हि.प्र.) से 3.36 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया। वहीं, सुभम पुत्र श्री नरेंद्र कुमार, गांव रोपा ठाठर, डाकघर बामला, तहसील सरकाघाट, जिला मंडी (हि.प्र.) से 1.28 ग्राम चिट्टा पकड़ा गया।
दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
इस मामले की पुष्टि बिलासपुर पुलिस प्रवक्ता मदन धीमान ने की है। उन्होंने बताया कि जिला में नशे के खिलाफ विशेष अभियान लगातार जारी है और नशा तस्करों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जा रहे हैं।