न्यूज अपडेट्स
सिरमौर। हिमाचल प्रदेश की कबड्डी टीम ने नोएडा में आयोजित मास्टर गेम्स अंडर-40 नेशनल प्रतियोगिता में जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए रजत पदक जीतकर प्रदेश का नाम रोशन किया है। इस गौरवशाली टीम का हिस्सा रहे नाहन डिपो में कार्यरत HRTC चालक शर्मा चंद ने न केवल खेल के मैदान पर अपनी काबिलियत साबित की, बल्कि यह दिखा दिया कि समर्पण और मेहनत से कोई भी सपना साकार किया जा सकता है।
HRTC बस ड्राइवर का कमाल
विशेष बात यह रही कि शर्मा चंद टीम के एकमात्र सदस्य थे, जो HRTC से जुड़े हुए हैं, जबकि शेष खिलाड़ी अन्य विभागों से थे। फाइनल मुकाबले में हिमाचल की टक्कर महाराष्ट्र से हुई, जिसमें कांटे की टक्कर के बाद हिमाचल टीम द्वितीय स्थान पर रही और रजत पदक पर कब्जा जमाया।
कबड्डी में जीता सिल्वर मेडल
शर्मा चंद, जो सिरमौर जिला की शिलाई विधानसभा क्षेत्र के नाया पंजोड़ गांव के निवासी हैं, को बचपन से ही कबड्डी के प्रति गहरी रुचि रही है। उन्होंने स्थानीय और जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं में वर्षों से हिस्सा लेते हुए अनुभव अर्जित किया और अब पहली बार राष्ट्रीय स्तर पर पहुंचकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया।
हिमाचल का नाम किया रोशन
प्रतियोगिता के समापन पर सभी खिलाड़ियों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया। शर्मा चंद की इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर न केवल उनके गांव में, बल्कि पूरे HRTC परिवार में गर्व की लहर है। विभाग के अधिकारियों, सहकर्मियों और क्षेत्रवासियों ने उन्हें इस सफलता के लिए बधाई दी है और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।
यह सफलता यह दर्शाती है कि अगर जुनून हो तो कोई भी साधारण पृष्ठभूमि का व्यक्ति भी असाधारण काम कर सकता है। शर्मा चंद आज हिमाचल के युवा खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा बनकर उभरे हैं।