Click Here to Share Press Release Through WhatsApp No. 82196-06517 Or Email - pressreleasenun@gmail.com

चंडीगढ़ से हिमाचल आ रही HRTC बस पर खरड़ में पथराव, बस के शीशे तोड़े, मचा हड़कंप, जानें पूरा मामला

News Updates Network
By -
0
न्यूज अपडेट्स 
खरड़ (पंजाब) : पंजाब के खरड़ में हिमाचल पथ परिवहन निगम (HRTC) की हमीरपुर डिपो की बस पर कुछ अज्ञात लोगों द्वारा हमला कर तोड़फोड़ का मामला सामने आया है। घटना में चालक, परिचालक और यात्रियों को किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ, लेकिन बस के शीशे बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। इस हमले का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है कि किस तरह हमलावरों ने बस पर लाठियों से हमला कर शीशे तोड़ दिए। यह बस चंडीगढ़ से हमीरपुर जा रही थी।

बस के परिचालक लवली कुमार ने बताया कि चंडीगढ़ से बस करीब सवा छह बजे हमीरपुर के लिए निकली थी। जब बस खरड़ पहुंची, तो एक गाड़ी ने उसे ओवरटेक कर रुकने का इशारा किया। चालक को लगा कि गाड़ी में कोई सवारी हो सकती है, इसलिए उसने बस रोक दी। लेकिन तभी अचानक गाड़ी से दो लोग डंडे लेकर बाहर निकले और बस के आगे के शीशों पर ताबड़तोड़ वार करने लगे। इस दौरान बस में करीब 25-26 यात्री सवार थे, जो हमले से घबरा गए। हमलावर वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए। परिचालक ने कहा कि सब कुछ इतना जल्दी में हुआ की उन्हें समझ ही नहीं आया कि आखिर हमले की वजह क्या थी।

गौरतलब है कि मंगलवार को होशियारपुर में भी एक विवादित घटना सामने आई थी। यहां कुछ लोगों ने बस को बीच हाईवे पर रोककर बस में भिंडरावाला के पोस्टर चिपकाए। यह मामला मंगलवार को हिमाचल प्रदेश विधानसभा में भी उठा। सूबे के मुख्यमंत्री ने इसको लेकर पंजाब के मुख्यमंत्री से बात करने की बात कही। बताया जा रहा है कि यह विवाद कुल्लू क्षेत्र से शुरू हुआ था, जब पंजाब से आए कुछ पर्यटक भिंडरावाला के झंडे और पोस्टर लेकर पहुंचे, लेकिन स्थानीय लोगों ने इसका विरोध किया था।

यात्रियों में डर का माहौल

एचआरटीसी की बसों पर हो रहे हमलों से यात्रियों में भय पैदा हो गया है। हिमाचल प्रदेश की करीब 450 बसें रोज़ाना पंजाब में आवाजाही करती हैं, जिनमें हजारों यात्री सफर करते हैं। ऐसे में इस तरह की घटनाओं से यात्रियों की सुरक्षा पर सवाल खड़े हो रहे हैं। हाल ही में देहरादून में भी एचआरटीसी की बस में तोड़फोड़ की घटना हुई थी। वहाँ न केवल बस पर हमला हुआ था, बल्कि चालक के कपड़े तक फाड़ दिए गए थे।

उधर, घटना की पुष्टि करते हुए हमीरपुर बस अड्डा प्रभारी शिव कुमार ने बताया कि बस पर हमला हुआ है और शीशे तोड़ दिए गए हैं। मामले की सूचना उच्चाधिकारियों और पुलिस को दी गई है। वहीं, पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है।

Post a Comment

0 Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!