न्यूज अपडेट्स
शिमला. हिमाचल प्रदेश में पंजाबी टूरिस्ट के आतंकी भिंडरावाला के पोस्टर और बैनकर लगाकर आने पर विवाद बढ़ गया है. कुल्लू पुलिस की कार्रवाई के बाद अब पंजाब में आतंकी के समर्थकों ने हिमाचल प्रदेश की बसों पर भिंडरावाला के पोस्टर लगाए हैं. बीते दो दिन से होशियारपुर सहित पंजाब के अन्य बस स्टैंडों पर खड़ी हिमाचल की सरकार बसों पर ये पोस्टर लगाए जा रहे हैं।
दरअसल, पंजाब में आतंकी भिंडरावाला के समर्थकों ने हिमाचल पुलिस की कार्रवाई पर रिएक्शन दिया है और साथ ही चेतावनी भी दी है.होशियार बस स्टैंड पर एचआरटीसी की बसों पर ये पोस्टर लगाए गए हैं. अहत बात है कि इस दौरान समर्थक भिंडरावाला और खालीस्तान जिंदाबाद के नारे भी लगा रहे हैं. ऐसे में हिमाचल प्रदेश और पंजाब में तनातनी बढ़ने के आसार नजर आ रहे हैं।
जानकारी के अनुसार, हिमाचल प्रदेश में होली के आसपास बड़ी संख्या में पंजाब के श्रद्धालु कुल्लू के मणिकर्ण साहिब गुरुद्वारे जा रहे हैं. हालांकि, ये श्रद्धालु ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए जा रहे हैं. बाइक पर सवार होकर ये श्रद्धालु हुड़दंग भी मचा रहे हैं. कुल्लू में बीते सप्ताह इन श्रद्धालुओं की स्थानीय लोगों से झड़प भी हुई थी, जिसमें एक स्थानीय शख्स पर तलवार से हमला किया गया था. इस पर स्थानीय पुलिस पर कार्रवाई ना करने के आरोप लगे तो पुलिस जागी और फिर बड़ी संख्या में चालान काटने शुरू किए.गौरतलब है कि हर साल इसी तरह पंजाब के श्रद्धालुओं की तरफ से हिमाचल में आने पर बवाल होता है।
कुल्लू पुलिस ने दर्ज की एफआईआर
कुल्लू पुलिस ने 15 और 16 फरवरी 2025 को इन मामलों में चार केस दर्ज किए हैं. पुलिस ने बताया कि 15 फरवरी को कुल्लू जिले के मनाली पुलिस स्टेशन और मणिकरण पुलिस स्टेशन में दो अलग-अलग मामले दर्ज किए गए हैं. पहले मामले में, मनाली पुलिस स्टेशन में धारा 152, 351(2), और 3(5) के तहत शिकायत दर्ज की गई है. यह शिकायत सुभाष ठाकुर, निवासी छियाल, मनाली ने 12 फरवीर को दर्ज कराई गई थी. शिकायत के अनुसार, दो लड़के मोटरसाइकिल पर रांबाग चौक, मनाली पहुंचे थे. उन्होंने मोटरसाइकिल पर भिंडरावाले की फोटो वाला झंडा लगाया हुआ था. मोटरसाइकिल सवार ने झंडा हटाने से मना कर दिया और धमकी दी कि वे उसे मार देंगे।
पंजाब में अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी कुलदीप सिंह ने हिमाचल में भिंडरावाला की फोटो उतारने पर कहा कि जरनैल सिंह भिंडरावाले सिख कौम के महान नायक हैं और सिख युवाओं के साथ की गई धक्काशाही को सहन नहीं किया जाएगा. उधर, पूरे घटना को लेकर एचआरटीसी की बसों पर फोटो लगाने के बाद से परिवहन निगम के चालकों में दहशत का आलम है।