देहरादून में रोकी HRTC बस, चालक से मारपीट, बस के शीशे भी तोड़े, जानें पूरा मामला

News Updates Network
0
न्यूज अपडेट्स 
पांवटा साहिब। हिमाचल पथ परिवहन निगम के चालक के साथ उत्तराखंड के देहरादून में मारपीट का मामला सामने आया है। यहां कुछ युवकों ने बस को जबरन रोक कर बस चालक के साथ मारपीट की और बस में भी तोड़फोड़ की। यह घटना आज रविवार दोपहर दो बजे के करीब की बताई जा रही है। एचआरटीसी के चालक ने पुलिस में मामला दर्ज करवाया है और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। वहीं उसने अपने उच्चाधिकारियों को भी मामले से अवगत करवाया है।

हरिद्वार से लौट रही थी धर्मपुर डिपो की बस

बताया जा रहा है कि हिमाचल के मंडी जिला के धर्मपुर डिपो की हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस (एचपी 86 7658) हरिद्वार से वापिस आ रही थी। इस बस को शिमला जिला के कुपवी के रहने वाले चालक रमेश चंद चला रहे थे। जब यह बस देहरादून को पार कर तेलपुर नामक स्थान पर पहुंची तो यहां पर कुछ युवकों ने अचानक बस का रास्ता रोकर कर बस को रोक लिया और चालक के साथ मारपीट करने लगे। घटना के समय बस यात्रियों से भरी थी। यह युवक बस चालक को नीचे खींच रहे थे।

8 से 10 युवकों ने रोकी बस

बस चालक ने बताया कि करीब आठ से 10 युवकों ने बस को रोका था। यह लोग गाली गलौज करने लगे। जब उनसे इसकी बजह पूछी गई तो यह लोग मारपीट करने लगे। युवकों ने ना सिर्फ बस चालक के कपड़े तक फाड़ दिए, बल्कि बस में भी तोड़ फोड़ की। उन युवकों ने बस के आगे के शीशे पर डंडों से प्रहार कर उसे भी तोड़ दिया।

हमला करने वाले युवकों का कहना था कि देहरादून में ट्रैफिक सिग्नल पर उनकी बस को एचआरटीसी बस ने टक्कर मारी थी। हालांकि जब यह लोग घटनास्थल पर पहुंचे तो ना ही उनके पास कथित वाहन था और ना ही कोई इस टक्कर का वह साक्ष्य दिखा पाए। इसी बीच पुलिस को सूचना दी गई। लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले ही यह युवक मौके से फरार हो गए।

चालक ने आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग उठाई

मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मचारी बस को थाना ले गए और उसमें बैठी सवारियों का अन्य बसों में अपने अपने गंतव्य भेजा गया। वहीं चालक ने इस घटना की जानकारी अपने उच्च अधिकारियों को भी दे दी है। चालक ने हमलावरों के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने पुलिस से भी इस मामले की गहनता से जांच करने और बस केा हुए नुकसान की भरपाई आरोपियों से करवाने की अपील की है। इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top