हिमाचल: सरेआम चिट्टा पी रहे युवकों की जूते और चप्पलों से धुनाई, उतारा सारा नशा

News Updates Network
0
न्यूज अपडेट्स 
शिमला। हिमाचल प्रदेश के युवाओं में बढ़ती नशे की लत से केवल पुलिस ही परेशान नहीं है, बल्कि गांव के लोग भी तंग आ चुके हैं। एक ओर जहां पुलिस नशे के खिलाफ जीरो टॉलरेंस बरतते हुए नशा तस्करों की धरपकड़ में जुटी है, वहीं अब ग्रामीणों ने भी नशेड़ियों की धुलाई शुरू कर दी है। कुल्लू में एक बार फिर गांववालों ने सरेआम चिट्टा पी रहे युवकों की जूते-चप्पल बरसाकर ऐसी धुलाई की कि उनका सारा नशा उतर गया।

तलाशी में मिला नशे का सामान

तेजी से वायरल हो रहे कुल्लू के वीडियो में ग्रामीण चिट्टा पीने वाले युवकों की पिटाई करते दिख रहे हैं। वीडियो नशाला गांव का है। ग्रामीणों ने पहले तो दोनों नशेड़ियों को पकड़कर  तलाशी ली। तलाशी में आरोपियों से भांग और चिट्टा बरामद किया गया। इस दौरान आरोपियों के पास से फॉयल पेपर भी मिला और जिसमें चिट्टा छुपाया गया था।

चारों युवकों को कतार में बिठाकर पीटा

ग्रामीणों ने दो अन्य यवकों से भी पूछताछ की। एक ने बताया कि वह चिट्टा लेता है। अब ग्रामीणों का गुस्सा सातवें आसमान पर था। उन्होंने चारों युवकों को एक कतार में बिठाया और फिर उनकी पिटाई की।  ग्रामीणों ने पुलिस को मामले की जानकारी देकर नशा तस्करों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

कुल्लू और मंडी से आ रहे वीडियो

मंडी जिले के बल्ह में चिट्टे का प्रकोप जोरो पर है। वहां हाल में पड़े पुलिस के छापे के दौरान चिट्टे का सेवन करते हुए युवक नजर आए। कुल्लू में ही हाल ही में रायसन में रेंज ऑफिसर के बेटे और दो अन्य युवकों ने चिट्टा लेने और बेचने के लिए दबोचा था और पिटाई की थी।

लोगों ने पकड़े गए युवाओं को मुर्गा बनाकर पीटा था। हिमाचल प्रदेश में लगातार चिट्टा तस्करी के मामले सामने आ रहे हैं। अब तक दो महीने में 9 युवाओं की मौत ड्रग ओवरडोज से हो चुकी है। नशा तस्करी में वकील, पुलिस कर्मी, डॉक्टर से लेकर सरकारी कर्मचारियों की भी गिरफ्तारी हो रही है।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top