न्यूज अपडेट्स
कुल्लू। हिमाचल प्रदेश में चिट्टेबाजों की बढ़ती संख्या ने जहां एक ओर समाज में नशे के खिलाफ आंदोलन शुरू हो गया है, वहीं अब लोगों ने खुद ही कानून को अपने हाथ में लेना भी शुरू कर दिया है। कुल्लू के रायसन में मंगलवार को चिट्टा खरीदते तीन युवाओं की भीड़ ने जमकर धुलाई की और उन्हें मुर्गा बनाकर कभी नशा न करने की कसम खिलाई। भीड़ के हाथों पिटने वाला एक युवक रेंज ऑफिसर का बेटा निकला। उसने कहा- मैं कभी-कभी चिट्टा पीता हूं।
नशेबाजों से खुद निपट रहे हैं लोग
हिमाचल में नशे के खिलाफ भीड़ की इस पहली हिंसा का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें साफ दिख रहा है कि अब लोग खुद ही चिट्टा तस्करों और इस नशे का सेवन करने वालों से निपटने में लगे हैं।
मैं कभी चिट्टा नहीं लेता
कुल्लू के रायसन में लोगों ने कुछ युवकों को धर लिया। वीडियो में युवकों से पूछताछ की जाती है तो एक युवक बताता है कि वह मंडी के बालीचौकी का है। दूसरा युवक, जो कि खुद को लाहौल स्पीती के केलांग का रहने वाला बताता है। उसका कहना था कि वह कभी चिट्टा नहीं लेता। नग्गर के रहने वाले एक युवक ने कहा कि वह केवल भांग पीता है। वीडियो में युवक कहते हुए नजर आ रहे हैं कि उनकी गाड़ी में फॉयल पेपर भी रखा था।
नेपाली बेच रहा है चिट्टा
भीड़ सवाल करती है कि कुल्लू में चिट्टा बेच रहा है। पकड़े गए युवाओं को मुर्गा बनाया जाता है। उनकी पिटाई होती है। युवाओं में से एक बताता है कि पतलीकुहल में नेपाली चिट्टा बेच रहा है। हिमाचल प्रदेश में चिट्टे की ओवरडोज से बीते दो महीने में 9 युवकों की मौत हो चुकी है। शिमला में तीन, मंडी में दो, कुल्लू में दो, बिलासपुर और सोलन में एक एक युवक की जान गई है। ड्रग ओवरडोज से लगातार युवाओं की जान जा रही है।