हिमाचल: हाथ में हरीश नड्डा व त्रिलोक जम्वाल की फोटो, अस्पताल से छुट्टी मिलते ही विधानसभा पहुंचे बंबर ठाकुर

News Updates Network
0
न्यूज अपडेट्स 
शिमला। बिलासपुर के पूर्व विधायक बंबर ठाकुर पर हुए जानलेवा हमले के बाद अपनी और अपने परिवार की जान को खतरा बताते हुए प्रदेश सरकार से सुरक्षा बढ़ाने की गुहार लगाई है। अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद ठाकुर सीधे विधानसभा पहुंचे और मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से मुलाकात कर अपनी सुरक्षा को लेकर चिंता जाहिर की।

बंबर ठाकुर ने इस घटना को एक साजिश करार देते हुए बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के बेटे हरीश नड्डा और बीजेपी नेता त्रिलोक जम्वाल के साथ शूटरों की तस्वीरें साझा कीं। उन्होंने आरोप लगाया कि ये वही शूटर हैं जिन्होंने उन पर हमला किया था। उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा इन शूटरों का इन नेताओं के साथ क्या संबंध है? मेरी इन शूटरों से कोई व्यक्तिगत दुश्मनी नहीं है, लेकिन मुझे विधानसभा पहुंचने से रोकने और जान से मारने की साजिश रची जा रही है।

बंबर ठाकुर ने दावा किया कि उन्होंने एम्स में हुए भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाई थी और अगले ही दिन उन पर हमला हो गया। उन्होंने कहा पहले भी मेरे खिलाफ साजिशें हुईं। मुझे चुनाव हराने की कोशिश की गई और अब मेरी जान लेने की कोशिश की जा रही है।

उन्होंने पुलिस की जांच की सराहना की लेकिन साथ ही इसे और तेज करने की मांग की। उन्होंने कहा जांच सही दिशा में है, लेकिन अभी भी मुझे और मेरे परिवार को खतरा है। मुख्यमंत्री से मेरी अपील है कि मेरी सुरक्षा बढ़ाई जाए।

मुख्यमंत्री से सीधी अपील

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए आश्वासन दिया कि ठाकुर की सुरक्षा सुनिश्चित की जाएगी और मामले की गहन जांच होगी। यह मामला प्रदेश की राजनीति में हलचल मचा चुका है। बंबर ठाकुर के गंभीर आरोपों और साझा किए गए सबूतों ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं। अब देखना होगा कि इस मामले में आगे क्या कदम उठाए जाते हैं और दोषियों को कब तक सजा मिलती हैं।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top