न्यूज अपडेट्स नेटवर्क
कुल्लू। रविवार को पुलिस ने गश्त के दौरान एक आरोपी को 844 ग्राम चरस/कैनाविस के साथ गिरफ्तार किया है। बीते कल पुलिस थाना कुल्लू की टीम ने नागूझौड़ समीप पावर हाउस सरवरी-1 में गश्त पर थी।जिस दौरान पुलिस ने तुद्धि राम (54 वर्ष) पुत्र श्री बुध राम, निवासी गांव थाच, डाकघर दोघरी, तहसील कुल्लू को 844 ग्राम चरस/कैनाविस बरामद किया गया, जिसे मादक पदार्थों की आपूर्ति के लिए उपयोग किया जा सकता था।
इस संबंध में आरोपी के विरुद्ध धारा 20 मादक पदार्थ अधिनियम के तहत पुलिस थाना कुल्लू में अभियोग पंजीकृत किया गया है। पुलिस ने इस मामले में नियमानुसार कार्यवाही शुरू कर दी है और बरामद नशीले पदार्थ की खरीद-फरोख्त के नेटवर्क का पता लगाने के लिए गहन जांच जारी है।
पुलिस टीम ने बताया कि आरोपी से आगे की पूछताछ की जा रही है ताकि इस गिरोह के अन्य सदस्यों और मादक पदार्थों के व्यापार से जुड़े नेटवर्क का खुलासा किया जा सके। अभियोग में आगामी अन्वेषण जारी है, और पुलिस इस मामले में जल्द ही और खुलासे की उम्मीद कर रही है।