न्यूज अपडेट्स
मंडी। मंडी जिले के सरकाघाट उपमंडल की गाहर पंचायत में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है। मृतक, हमीरपुर जिले के भोरंज विकास खंड के अंतर्गत कड़ोहता पंचायत कार्यालय में सचिव के पद पर कार्यरत था। बताया जा रहा है कि 31 वर्षीय युवक बीते गुरुवार से लापता था, जिसके बाद परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट जाहू पुलिस थाने में दर्ज करवाई थी।
लगातार तलाश कर रहे थे परिजन
युवक के अचानक लापता होने के बाद उसके परिजन और पुलिस लगातार उसकी तलाश कर रहे थे। परिवारवालों ने अपने स्तर पर उसके दोस्तों और रिश्तेदारों से भी जानकारी जुटाने की कोशिश की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला।आखिरकार, शुक्रवार तड़के करीब 4 बजे स्थानीय लोगों ने फतेहपुर-चन्दैश रोड पर घंडू नाले के पास सड़क किनारे एक युवक को अचेत अवस्था में पड़ा हुआ देखा। इस घटना की सूचना तुरंत सरकाघाट पुलिस को दी गई।
आ रही थी सल्फास की गंध
पुलिस जब मौके पर पहुंची, तो युवक की सांसें थमी हुई थीं। पुलिस ने जब जांच की, तो उसके मुंह से सल्फास के जहरीले पदार्थ की गंध आ रही थी, जिससे अंदाजा लगाया गया कि उसने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या की होगी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट से होगा खुलासा
युवक की मौत का असली कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट होगा, लेकिन अब तक की जांच में आत्महत्या की आशंका जताई जा रही है। डीएसपी सरकाघाट, संजीव गौतम ने बताया कि शव को नागरिक अस्पताल सरकाघाट में पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। मृतक की पहचान अरुण कुमार, निवासी जाहू, तहसील भोरंज, जिला हमीरपुर के रूप में हुई है। पुलिस ने प्राथमिक जांच के आधार पर आत्महत्या का मामला दर्ज कर लिया है और आगे की छानबीन जारी है।