हिमाचल: अधिकारियों के सेवा विस्तार पर नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने घेरी सरकार

News Updates Network
0
न्यूज अपडेट्स नेटवर्क 
शिमला। नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि जिस प्रकार से प्रदेश में सेवानिवृत्त अधिकारियों को सेवा विस्तार मिल रहा है, यह वर्तमान सरकार के वचनों के विपरीत है। सरकार ने जब सत्ता में आना था, तब वह कुछ और कहते थे और अब पूरे प्रदेश में हर क्षेत्र में सभी कार्य विपरीत दिशा में ही हो रहे हैं। हाल ही में मुख्य सचिव को भी छह माह का सेवाविस्तार दिया गया है। 

पूर्व मुख्यमंत्री संजौली में प्रधानमंत्री के कार्यक्रम मन की बात के बाद मीडिया से बात कर रहे थे। नेता प्रतिपक्ष के साथ प्रदेश उपाध्यक्ष संजीव कटवाल, कोषाध्यक्ष कमल सूद, मीडिया प्रभारी कर्ण नंदा, जिला अध्यक्ष केशव चौहान, प्रत्याशी सुरेश भारद्वाज, संजीव चौहान विशेष रूप में उपस्थित रहे। जयराम ने इस अवसर पर कहा कि भारत की संस्कृति का व्यापक स्थान भारत को छोड़ दूसरे देशों में भी स्थापित हुआ है और भारत की संस्कृति का बोलबाला पूरे विश्व में है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने ‘मन की बात’ में कपड़ा अपशिष्ट का जिक्र भी किया और यह अवधारणा उत्तम है, जिस पर पूरे भारतवर्ष को काम करना चाहिए और आज भारत इस अवधारणा में पूरे विश्व में दूसरे स्थान पर है और टेक्नोलॉजी के साथ इसका उपयोग एवं इसको बढ़ावा कैसे देना है, इस पर कार्य करना देश के लिए उत्तम रहेगा।

बार-बार दवाओं के सैंपल फेल क्यों

जयराम ठाकुर ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि जिस प्रकार से प्रदेश में दवा के सैंपल फेल हो रहे हैं, इस पर सरकार को गंभीरता से काम करना चाहिए और एक सशक्त नीति एवं सख्त मापदंडों के साथ दवा उत्पादकों से दवा उत्पादन का कार्य करवाना चाहिए।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top