न्यूज अपडेट्स
शिमला। सीएम सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने बीजेपी में गुटबाजी पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि “जो नौ खिलाड़ी बीजेपी में गए हैं, वे राज्य स्तरीय चैंपियन हैं, और जो बचे हैं, वे सिर्फ जिला स्तर के चैंपियन हैं। बीजेपी में खुद की स्थिति संभालने की ताकत नहीं बची है, इसलिए वे अनावश्यक मुद्दे उठा रही है।”
सीएम ने विपक्ष पर विधानसभा सत्र से लगातार वाकआउट करने और अब सत्र बढ़ाने की मांग करने को लेकर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि जब सत्र चलता है, तब बीजेपी का काम वाकआउट करना होता है, और अब वे कह रहे हैं कि सत्र लंबा चलना चाहिए। मुख्यमंत्री ने चुटकी लेते हुए कहा, “अगर बीजेपी को सच में चर्चा में दिलचस्पी है, तो सरकार शाम सात बजे तक सदन चलाने को तैयार है।”
सुक्खू ने कहा कि बीजेपी खुद पांच गुटों में बंटी हुई है और अंदरूनी कलह से जूझ रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी में कांग्रेस से गए नेताओं की ही चल रही है और पुराने नेता खुद को हाशिए पर महसूस कर रहे हैं। सीएम ने कहा कि विपक्ष को अपनी राजनीतिक स्थिति सुधारने के लिए पहले खुद एकजुट होना चाहिए, फिर सत्र बढ़ाने की मांग करनी चाहिए।
मुख्यमंत्री ने दो टूक कहा कि सरकार को विधानसभा सत्र लंबा करने में कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन विपक्ष को इसमें गंभीरता दिखानी होगी। उन्होंने कहा कि “अगर वे सदन में बैठते हैं और चर्चा के लिए तैयार हैं, तो हम भी लोकतांत्रिक तरीके से हर मुद्दे पर बहस करने को तैयार हैं। लेकिन अगर उनका रवैया केवल हंगामा और वाकआउट करने का है, तो इसका कोई फायदा नहीं है।”