न्यूज अपडेट्स
बिलासपुर। कांग्रेस के दो बड़े नेताओं पूर्व मंत्री रामलाल ठाकुर व पूर्व विधायक बंबर ठाकुर ने रविवार को परिधिगृह बिलासपुर में एक साथ पत्रकारवार्ता कर भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा पर जम कर राजनीतिक प्रहार किए।
रामलाल ठाकुर ने कहा कि एम्स बिलासपुर के निर्माण में शुरू से ही भ्रष्टाचार होना शुरू हो गया है जो अब तक चल रहा है। एम्स में निर्माण के सभी टैंडर दिल्ली में ही लगाए जाते हैं व मनमर्जी के ठेकेदारों व कंपनियों को काम देकर करोड़ों का गोलमाल किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि एम्स निर्माण के लिए तत्कालीन मुख्यमंत्री स्व. वीरभद्र सिंह ने बिलासपुर की जमीन दी। इस जमीन पर सीमा दीवार लगाने के लिए करीब 19 करोड़ की राशि का टैंडर दिल्ली में ही हुआ व मात्र कुछ छोटे खम्भे व कंटीली तारें लगाकर काम की इतिश्री कर ली गई।
अभी एम्स में भवन बनाने के लिए जमीन को समतल करने 18 करोड़ का काम भी दिल्ली से ठेकेदार बुलवा कर करवाया जा रहा है। एम्स में नर्सें, सफाई कर्मचारी, सुरक्षाकर्मियों, आऊटसोर्स पर काम पर कर्मचारी रखने में भारी गोलमाल चल रहा है। आऊटसोर्स कर्मियों को सरकार से मिलने वाली धनराशि का गोलमाल भी कर्मियों को तय से कम मानदेय देकर किया जा रहा है।
रामलाल ठाकुर ने कहा कि नड्डा घोषणाएं बहुत करते हैं, लोगों को बरगला कर चले जाते हैं। नड्डा ने पिछले चुनाव से पहले बिलासपुर की गोबिंद सागर झील में समाए ऐतिहासिक मंदिरों को बाहर निकालने के प्रोजैक्ट का शिगूफा छोड़ा। लुहणू में कुछ सर्वेक्षण का नाटक भी हुआ। चुनाव खत्म व उसी के साथ नड्डा का यह कथित 1400 करोड़ रुपए का प्रोजैक्ट भी ठंडे बस्ते में समा गया। इस पत्रकारवार्ता में कांग्रेस पूर्व जिला महासचिव अधिवक्ता प्रवीण शर्मा व कांग्रेस सदर इकाई प्रधान थुम्मण ठाकुर भी उनके साथ मौजूद रहे।