हिमाचल: नशा तस्कर से भारी मात्रा में चिट्टे की खेप बरामद, 8 पैकेट्स में छिपाया था नशा, जानें पूरा मामला

Anil Kashyap
0
न्यूज अपडेट्स 
मंडी। हिमाचल प्रदेश आज नशे के बढ़ते कारोबार की गंभीर समस्या से जूझ रहा है। राज्य में बढ़ती ड्रग तस्करी और नशे की लत युवाओं के भविष्य को अंधकारमय बना रही है। खासकर चरस और सिंथेटिक ड्रग्स जैसे मादक पदार्थों का उत्पादन और व्यापार बढ़ रहा है, जो ना केवल स्थानीय स्तर पर बल्कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी पहुंच बना चुका है।

चिट्टा तस्कर हुआ अरेस्ट

हालांकि, राज्य सरकार और पुलिस ने नशे के खिलाफ कई अभियान चलाए हैं। जिसके तहत आए दिन नशा तस्करों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे डाला जा रहा है। इसी कड़ी में ताजा मामला मंडी जिले से सामने आया है- जहां पुलिस टीम ने एक नशा तस्कर को भारी मात्रा में चिट्टे की खेप के साथ गिरफ्तार किया है।

नाके में हुई कार की चैकिंग

मिली जानकारी के अनुसार, सुंदरनगर पुलिस थाने की टीम ने आज दोपहर चंडीगढ़-मनाली फोरलेन पर पुंघ में नाका लगाया हुआ था। इसी दौरान पुलिस टीम ने हरियाणा नंबर की एक कार को तलाशी के लिए रोका।

8 पैकेट्स में छिपाया था चिट्टा

पुलिस को देखकर कार चालक के होश उड़ गए। पुलिस टीम ने शक के आधार पर जब उसकी तलाशी ली- तो तलाशी के दौरान पुलिस टीम को उसके कब्जे से 40 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। आरोपी ने चिट्टे की खेप को आठ अलग-अलग पैकेट्स में पैक किया हुआ था। उसने चिट्टे की खेप को कार में छिपाया हुआ था।

बेचने जा रहा था तस्कर

इसके बाद पुलिस टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी। आरोपी की पहचान गुरलाल सिंह (34) के रूप में हुई है- जो कि हरियाणा के सिरसा जिले का रहने वाला है। शुरुआती जांच में पाया गया है कि आरोपी इस खेप को मंडी और कुल्लू की तरफ बेचने के लिए जा रहा था। मगर बीच रास्ते में वो पुलिस के हत्थे चढ़ गया।

कहां से और किसके लिए लाया था खेप?

मामले की पुष्टि करते हुए SP मंडी साक्षी वर्मा ने बताया कि आरोपी के खिलाफ FIR दर्ज कर आगामी करवाई अमल में लाई जा रही है। जल्द ही आरोपी को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा। फिलहाल, पुलिस टीम द्वारा आरोपी के पुराने रिकॉर्ड और बैंक खातों को खंगाला जा रहा है। साथ ही पता लगाया जा रहा है कि आरोपी ये खेप कहां से लाया था और किसके लिए लेकर जा रहा था।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top