न्यूज अपडेट्स
शिमला। हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (HPU) में मंगलवार को एबीवीपी और एसएफआई के छात्र आपस में भिड़ गए। मारपीट में किसी का सिर फूटा तो किसी की बाजू।
बताया जा रहा है कि छात्रों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई और इसके बाद छात्रों ने एक दूसरे पर तेजधार हथियार से हमला कर दिया। मारपीट की वारदात में दोनों गुटों ने एक दूसरे पर जमकर लात घूंसे बरसाए। मारपीट की वारदात से एचपीयू में दहशत का माहौल बना हुआ है।
मारपीट में छात्रों को सिर और बाजू पर गंभीर चोटे आई है। छात्रों ने एक दूसरे पर गलत कमेंट करने के आरोप लगाए हैं। पुलिस बल अभी मौके पर मौजूद है और सभी छात्रों से पूछताछ की जा रही है।
मारपीट में ABVP का एक छात्र और एसएफआई के दो छात्र घायल हुए हैं। वहीं, मारपीट की सूचना मिलने पर बालूगंज पुलिस थाना के पुलिस कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
उधर, डीएसपी शक्ति सिंह का कहना है कि एचपीयू कैंपस में हुई मारपीट में तीन युवकों को चोटें आई हैं। उन्होंने बताया कि घायल युवकों को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है।