Fraud: SBI की भुंतर शाखा से धोखाधड़ी कर लिया 50 लाख का लोन, भाई - बहन ने ऐसे लिया लोन

News Updates Network
0
न्यूज अपडेट्स 
कुल्लू। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की भुंतर शाखा के मुख्य प्रबंधक की शिकायत पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज हुआ है। बैंक के मुख्य प्रबंधक ने शिकायत में 2 लोगों राजेश कुमार और सविता कुमारी पर बैंक को धोखा देने का आरोप लगाया है। 

शिकायतकर्त्ता के अनुसार फरवरी, 2016 में प्रस्तुत दस्तावेजों के आधार पर एक ऋण स्वीकृत किया गया। इसमें 11 बिस्वा जमीन वाली संपत्ति की बिक्री के लिए एक समझौता और बाद का बिक्री विलेख शामिल है, जिसके बारे में दावा किया गया कि यह जमीन राजेश ने अपनी बहन सविता से खरीदी है। 12 फरवरी को बिक्री विलेख पंजीकृत हुआ और इसमें 50,00,000 रुपए बैंक चैक के माध्यम से सविता को हस्तांतरित हो गए। 15 फरवरी को पूरी राशि चैक के उपयोग से नकद निकाल ली गई। 

इससे मिलीभगत और ऋण राशि के दुरुपयोग का संदेह पैदा हुआ। ऋण के समय ऋण राशि को उचित ठहराने के लिए संपत्ति का मूल्यांकन अधिक किया गया। 6 दिसम्बर, 2021 की एक अनुवर्ती मूल्यांकन रिपोर्ट से पता चला कि संपत्ति का वास्तविक मूल्य काफी कम था। जान-बूझकर अधिक मूल्यांकन के लिए यह सारा खेल खेला गया। इस संपत्ति को अब एक गैर-निष्पादित संपत्ति के रूप में वर्गीकृत किया गया है। 

आरोपियों ने बैंक को धोखा देकर अनुचित लाभ प्राप्त किया और संपत्ति से संबंधित तथ्यों को गलत तरीके से प्रस्तुत करके झूठे दस्तावेज बनाए। उधर, एसपी कुल्लू डाॅ. कार्तिकेयन गोकुल चंद्रन ने बताया कि बैंक प्रबंधन की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top