न्यूज अपडेट्स
मंडी। बीएसए थाना सुंदरनगर की टीम ने सोमवार शाम को नाके के दौरान शुकदेव वाटिका के निकट मनाली से दिल्ली जा रही बस में 1 किलो 704 ग्राम चरस बरामद की है।
चरस एक बैग के अंदर रखे पैकेट में 17-18 नंबर सीट के ऊपर बने रैक में पाई गई है। लेकिन चरस किसकी है इसको लेकर अभी कोई सुराग न लग पाया है।
पुलिस ने बस में सवार यात्रियों से भी पूछताछ की है जिन्होंने बैग को लेकर अपनी अनभिज्ञता जताई है। पुलिस ने मौके पर चरस को कब्जे में लेकर सील कर दिया है और अज्ञात शख्स के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
एसपी साक्षी वर्मा ने परिवहन निगम की बस से चरस बरामद होने की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि चरस किसकी है इसको लेकर जांच की जा रही है।