न्यूज अपडेट्स
नई दिल्ली। गूगल पे से बिजली, पानी और रसोई गैस जैसे बिलों का भुगतान करने पर अब सुविधा शुल्क भी देना होगा। यह नियम डेबिट व क्रेडिट कार्ड के जरिये किए गए लेनदेन पर लागू होगा। लेनदेन के मूल्य का 0.5 फीसदी से एक फीसदी तक सुविधा शुल्क व उस पर जीएसटी लगेगा। सीधे बैंक खातों से किया जाने वाला यूपीआई भुगतान मुफ्त रहेगा।
जब एक ग्राहक ने हाल में बिजली बिल भरने के लिए क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल किया, तो गूगल पे ने 15 रुपये का सुविधा शुल्क ले लिया।
इस फीस को डेबिट / क्रेडिट कार्ड लेनदेन के लिए प्रोसेसिंग फीस नाम से एप में दिखाया जा रहा है। बता दें कि गूगल पे मोबाइल रिचार्ज पर पहले से ही सुविधा शुल्क लेता है।